UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, भीषण बारिश की वजह से कई जगहों पर जल भराव की स्थितियां भी बन चुकी हैं. उत्तर प्रदेश की कई नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ चुका है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार 31 जुलाई और आगामी 1 अगस्त को भीषण बारिश की आशंका नहीं है. इसकी वजह से प्रदेश में हल्की उमस और गर्मी महसूस की जा सकती है. आज 31 जुलाई गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान अच्छी खासी बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम रहेगा साप, कुछ जगहों पर ही होगी बारिश
आज गुरुवार 31 जुलाई को मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में उमस महसूस की जा सकती है. आसमान सुबह से ही साफ रहेगा. कई जगहों पर कड़ी धूप निकलेगी. राजधानी के आसपास के जिलों अमेठी, रायबरेली, कानपुर समेत जिलों में लोगों को गर्मी महसूस हो सकती है. प्रतापगढ़, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, ललितपुर, झांसी, इटावा, मैनपुरी समेत जालौन, अलीगढ़ में भी धूप खिली रहेगी.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 2-3 अगस्त को भी हल्की-फुल्की बारिश की ही संभावना है. 3 अगस्त को कुछ जगहों पर भीषण बारिश हो सकती है. 4-5 अगस्त को मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने के चांस जताए हैं. इस दौरान तेज मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए लोगों को बेवजह बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए हैं.
स्टील जैसी मजबूत हो जाएंगी आपकी हड्डियां, दूध में मिलाकर पिएं यह सफेद चीज
उफान पर नदियां
बता दें कि लगातार बारिश की वजह से प्रयागराज में गंगा-यमुना संगम घाट का पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते निचले इलाकों में जल भराव की स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं. वहीं, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर आदि जिलों में भी अच्छी खासी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रफ लाइन फिलहाल यूपी की दक्षिणी इलाके की तरह इलाकों की तरफ शिफ्ट हो चुकी है. इसी के असर की वजह से गुरुवार से अगले तीन चार दिनों के लिए यूपी के तराई वाले हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी खासी धूप निकली, जिसकी वजह से हल्की उमस महसूस की गई.