UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश! वज्रपात की भी चेतावनी जारी
uttar pradesh weather updat

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश! वज्रपात की भी चेतावनी जारी

UP Weather Update: जुलाई का महीना गुजर चुका है लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को छोड़कर आगामी 6 अगस्त तक की कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.

आज 1 अगस्त शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है हालांकि आज भीषण बारिश की संभावना कहीं पर भी नहीं जताई गई है.

यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से मैदान मैदानी इलाकों में इसका असर नजर आ रहा है. कई नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ चुका है. इससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है. आज यूपी के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है.

इन जिलों के लोग रहें सतर्क
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश की पूर्वी संभागों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. शामली, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर में बारिश की संभावना है. रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, बहराइच, अमरोहा, श्रावस्ती, गोंडा, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज में कई जगहों पर तेज गरज चमक के साथ अच्छी खासी बरसात दर्ज की जा सकती है. इन जगहों पर आकाशीय बिजली का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Raksha Bandhan 2025: भाई की कलाई पर चांदी की राखी बांधने से क्या होता है?

यहां है बारिश की संभावना
पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ जगहों पर तेज बौछारें पड़ सकती हैं. आगामी शनिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से तेज हो जाएगा. 6 अगस्त तक की यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. आजमगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, हाथरस, नोएडा की बात करें तो इन जगहों पर आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है.

यहां छए रहेंगे काले बादल
राजधानी लखनऊ के अलावा अमेठी, कौशांबी, फतेहपुर, उन्नाव, औरैया, मिर्जापुर, इटावा, कानपुर, आगरा, सुल्तानपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, सोनभद्र, रायबरेली और फतेहपुर जिले में भी आज हल्की बारिश हो सकती है. ज्यादातर जिलों में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कई जगहों पर अच्छी खासी धूप खिलेगी, जिसकी वजह से उमस बढ़ सकती है.

Scroll to Top