Viral Video: जैसे ही आप सोशल मीडिया खोलते हैं, आपको वहां पर तमाम तरह के वीडियोज देखने को मिलते हैं. इनमें बच्चों के वीडियोज तो जमकर पसंद किए जाते हैं. किसी वीडियो में बच्चे डांस कर रहे होते हैं तो किसी में कोई फनी काम कर रहे होते हैं. बच्चों के डांस वीडियोज तो इंटरनेट पर खूब बवाल मचाते रहते हैं. ऐसे में आज आपको लिटिल गीत का एक ऐसा दमदार डांस वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी लड़की बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म JAB WE MET के ‘ये इश्क हाय’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. छोटी सी गीत स्टाइल में तैयार लड़की ने इतना बेहतरीन डांस किया है कि लोगों की उसके ऊपर से 1 मिनट के नज़रें नहीं हट पा रही हैं. इस वीडियो को बरकत अरोड़ा ने शेयर किया है.
बरकत अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं और वह लोगों के बीच खूब पॉपुलर ही हैं. बरकत अरोड़ा सुपर डांसर चैप्टर 5 के अलावा कई अन्य रियलिटी शोज में भी अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं और लोगों को एंटरटेन कर चुकी हैं. एक बार फिर से बरकत अरोड़ा का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसमें वह लाल स्कर्ट के साथ कॉर्सेट टॉप पहने हुए हैं. देखने में आपको लगेगा कि करीना कपूर के छोटे फॉर्म में आ चुकी हैं, तभी बैकग्राउंड में गाना बजाना शुरू होता है और उनके पीछे कोरियोग्राफर भी डांस कर रहे होते हैं.
Video: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का गाना, सुनते ही बन जाएंगे बप्पा के फैन
बरकत अरोड़ा ने इस गाने में इतने बेहतरीन एक्सप्रेशंस दिए हैं कि आप करीना कपूर को भी भूल जाएंगे. बरकत अरोड़ा से 1 मिनट के लिए आपकी निगाहें नहीं हटेंगी. जैसे ही यह डांस वायरल हुआ, वैसे ही इंटरनेट पर कमेंट करने वालों की लाइन लग गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसके एक्सप्रेशंस कितने ज्यादा प्यारे हैं. एक और यूजर ने लिखा यह तो लेडी माइकल जैक्सन है. बरकत अरोड़ा के गीत वाले डांस के इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं. लिटिल गीत का यह डांस वीडियो आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताइए.