Rajasthani look of transgender Khushi Shaikh: वैसे तो राजस्थान की हर एक बात ही निराली है. चाहे यहां के गौरवशाली इतिहास की बात हो या फिर तमाम ऐतिहासिक किलों, महल और शाही हवेलियों की. यहां तक की राजस्थान का खानपान और पहनावा भी लोगों को इतना ज्यादा आकर्षित करता है कि लोग उसके दीवाने हो जाते हैं. देश ही नहीं, विदेशों में भी राजस्थानी संस्कृति से लेकर पहनावा जमकर पॉपुलर है.
राजस्थान की महिलाएं जब लाल, पीले, नारंगी चमकीले रंगों वाली पारंपरिक लहंगे, घाघरे जो की भारी घेर के साथ बने होते हैं, पहनती हैं तो उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. लहरिया प्रिंट वाली ओढ़नी की तो बात ही अलग है. बाजूबंद, नथ, चूड़ियां, पायल और राजस्थानी स्टाइल कुंदन वाली ज्वेलरी किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है लेकिन इस बार चार चांद लगे हैं पॉपुलर ट्रांसजेंडर खुशी शेख की खूबसूरती में.
सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी वीडियोज के चलते चर्चा में रहने वाली मशहूर ट्रांसजेंडर खुशी शेख ने हाल ही में जब राजस्थान लुक में अपना मेकअप करवाया तो लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए. राजस्थानी स्टाइल में घेरदार लहंगा, चटक रंग की चुनरी और भारी भरकम जोधा अकबर स्टाइल वाली ज्वेलरी पहनकर खुशी जब कैमरे के सामने आई तो पूरा सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया.
Video: निर्जीवों में जान डालकर लोगों को हंसा-हंसा कर पागल कर रहे बिहार के राहुल सिन्हा
खुशी शेख को इस मेकअप में सबसे ज्यादा जो उन्हें शाही लुक दे रहा था, वह था उनका राजस्थानी मांग टीका. इसे लोग बोरला या फिर रखड़ी भी कहते हैं. यह राजस्थान का एक पारंपरिक गहना होता है, जो की महिलाएं खास तौर पर पहनती हैं. घंटी के आकार के को माथे पर बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है. इसका भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व होता है.
वहीं, खुशी शेख को जब आप राजस्थानी स्टाइल में सजे-धजे देखेंगे तो 1 मिनट के लिए उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. राजस्थानी स्टाइल में सजी-धजी ट्रांसजेंडर खुशी शेख बेहद ही कातिलाना लग रही हैं. उनके बैकग्राउंड में बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म प्रेम रतन धन पायो का टाइटल सॉन्ग बज रहा है. जैसे खुशी से अपने राजस्थानी लिबास में अपना यह वीडियो शेयर किया, वैसे ही लोगों ने कमेंट में तारीफों की लाइन लगा दी. कई लोगों ने तो लिखा कि आप एकदम शाही रानी लग रही हैं. खुशी से इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और 19000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.