piles foods

ये चीजें न खाएं बवासीर के मरीज, नहीं होगी कोई दिक्कत

What Not to Eat in Piles Problem: पाइल्स यानी कि बवासीर एक ऐसी बीमारी है, जो कि लोगों को खान-पान की वजह से हो जाती है. आजकल कई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण कब्ज बताया जाता है. पाइल्स दो तरह की होती है- खूनी और बादी. अगर समय पर इस बीमारी का इलाज न किया जाए तो समस्या बहुत गंभीर हो जाती है. माना जाता है कि अगर शुरुआती दौर में ही खाने पीने का खास ध्यान रखा जाए तो काफी हद तक इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.

आज आप उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे किसी भी बवासीर के मरीज को नहीं खाना चाहिए. इनसे परहेज करना चाहिए.

सेहत के लिए अमृत है उबले चनों का पानी, कभी न फेंके, इन फायदों के लिए पिएं

पाइल्स यानी कि बवासीर के मरीजों को चाय कॉफी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें कैफीन की काफी मात्रा होती है. कैफीन से शरीर डिहाइड्रेट होता है और इससे पाइल्स की दिक्कत बढ़ सकती है.

पाइल्स के मरीजों को स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से शरीर के अंदर पाई जाने वाली गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दीवार पर बुरा असर पड़ता है. सिगरेट पीने वाले व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर होता है और ऐसे में बवासीर के रोगियों को स्मोकिंग काफी नुकसानदायक हो सकती है.

नाभि में रोज लगाएं नीम का तेल, चुटकियों में दूर भागेंगी ये बीमारियां

पाइल्स के मरीजों को प्रोटीन वाले खाने को डाइट में नहीं शामिल करना चाहिए. खास करके एनिमल प्रोटीन से तो जरूर बचना चाहिए. इससे कई दिक्कतें हो सकती हैं. प्रोटीन जल्दी पच नहीं पता है, उसके कारण कब्ज हो जाता है और मलाशय में जलन होती है.

पाइल्स के मरीजों को ज्यादा तीखा या फिर मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए. इससे पाचन तो खराब होता ही है, इसके साथ ही मल त्याग के समय दर्द और जलन दोनों होते हैं.

महिलाओं की 7 बीमारियों के लिए काल है ‘बथुआ’, फायदे पढ़कर रोज करेंगी सेवन

कभी भी खाने में तेज मसाले को नहीं खाना चाहिए. पाइल्स के मरीजों को बेकरी फूड से बचना चाहिए. दरअसल बेकरी फूड्स में अंडे की प्रचुर मात्रा होती इससे कब्ज हो सकता है और बवासीर की दिक्कत बढ़ सकती है.

Disclaimer: इस खबर में बताई गई बातें गूगल, घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top