Lifestyle News: आजकल भारत में आवारा कुत्तों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, आजकल तमाम जगहों से कुत्तों के काटने की खबरें सामने आ रही हैं. कई घटनाओं में तो कुत्तों के हमले से शख्स की मौत तक हो गई है. आवारा तो आवार, आजकल तो कई बार पालतू कुत्ते भी हमला बोला देते हैं.
कई बार गलियों या पार्कों में अचानक आवारा कुत्तों का झुंड दिख जाए तो लोग डर जाते हैं. डर भी वाजिब है क्योंकि समूह में होने पर कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. लेकिन घबराने से हालात बिगड़ते हैं. ऐसे में सही समझदारी और छोटे-छोटे उपायों को अपनाने की ज़रूरत है. आवारा कुत्तों का झुंड दिखने पर क्या करना चाहिए, चलिए बताते हैं-
- शांत रहें, घबराएं नहीं
कुत्ते इंसान की बॉडी लैंग्वेज और डर को तुरंत भांप लेते हैं. चिल्लाने, दौड़ने या पत्थर उठाने से वे और उग्र हो जाते हैं. सबसे पहले खुद को शांत रखें और धीरे-धीरे चलें. - भागें नहीं, ठहरकर रास्ता बदलें
अगर आप भागते हैं तो कुत्ते स्वाभाविक रूप से पीछा करेंगे. इसके बजाय धीरे-धीरे साइड में हटकर कोई दूसरा रास्ता चुनें. अगर साइकिल/बाइक पर हैं, तो अचानक स्पीड न बढ़ाएं. - आंखों में आंखें डालकर न देखें
सीधे घूरना कुत्तों के लिए चुनौती की तरह होता है. कोशिश करें कि आप हल्के-हल्के नीचे या साइड देखें. - हाथ में बैग, छाता या बोतल रखें
अगर कुत्ते पास आ जाएं तो बैग/छाता सामने कर लें. इससे उन्हें दूरी का अहसास होगा और वे हमला करने से हिचकेंगे. - पानी या खाना ध्यान हटाने का तरीका
अगर जेब में बिस्किट या बोतल है, तो दूर फेंक दें. कुत्तों का ध्यान तुरंत उस तरफ चला जाएगा. - मदद बुलाएं
अगर झुंड बहुत बड़ा है और आक्रामक है तो तुरंत आसपास के लोगों को आवाज़ दें. ज़रूरत पड़े तो स्थानीय नगर निगम या एनजीओ को सूचना दें. - हिंसा न करें
पत्थर मारना या लाठी चलाना उन्हें और चिढ़ा देगा. बता दें कि कानूनन भी कुत्तों को चोट पहुंचाना अपराध है.
Lifestyle Tips: क्या मिट्टी में खेलने से बच्चों की इम्यूनिटी पावर सही रहती है?
इन बातों का भी रखें ध्यान
बच्चों को अकेले सुनसान जगहों पर भेजने से बचें. रात में हमेशा स्टिक/टॉर्च साथ रखें. रेबीज़ टीकाकरण की जानकारी आसपास के हेल्थ सेंटर से लें. डर दिखाने या हिंसा करने के बजाय धीरे-धीरे रास्ता बदलना और मदद लेना सबसे सुरक्षित तरीका है.