Premanand Maharaj Unseen Photos: प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानता है. बच्चे से बच्चा और बड़े से बड़ा हर कोई प्रेमानंद महाराज का भक्त है. प्रेमानंद महाराज को हर उम्र और हर धर्म का इंसान फॉलो करता है. रोजाना लोगों के सवाल सुनकर उनके आसान से आसान उत्तर देकर वह लोगों की शंका दूर करते हैं. यही वजह है कि कोई खिलाड़ी हों या फिल्मी सितारे, राजनीति से कोई हो या मनोरंजन के किसी भी क्षेत्र से क्यों ना हो. हर कोई प्रेमानंद महाराज के दर्शन करना चाहता है.
बता दें कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं. लंबे समय से वह डायलिसिस पर चल रहे हैं. प्रेमानंद महाराज से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी लोगों के लिए बहुत ही खास होती है. कोई उनके घर परिवार के बारे में जानना चाहता है तो कोई उनकी पढ़ाई. वहीं कई लोग प्रेमानंद महाराज के पुराने वीडियोज सर्च करते हैं लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रेमानंद महाराज की वो अनदेखी आठ तस्वीरें, जो आपका दिल जीत लेंगी.
जी हां, इन फोटोज में प्रेमानंद महाराज के अलग-अलग स्वरूपों को दिखाया गया है. हर फोटो में प्रेमानंद महाराज एक दम अलग दिख रहे हैं. बता दें कि प्रेमानंद महाराज हमेशा से ही कृष्ण भक्ति में नहीं थे. पहले वह बनारस में रहा करते थे. शिव की भक्ति में लीन थे, इसलिए वैसा ही उनका स्वरूप बना.
कानपुर के वो स्वादिष्ट ‘ठग्गू के लड्डू’, जिनके PM मोदी भी हैं फैन, जानें रेसिपी
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि साल 1994 में प्रेमानंद महाराज लंबे बाल, लंबी दाढ़ी में घाट किनारे खड़े नजर आ रहे हैं. साल 2002 में वह सिर पर शॉल लपेटे और नीले रंग का स्वेटर पहने दिख रहे हैं. इस तस्वीर में तो प्रेमानंद महाराज को पहचानना ही मुश्किल है. वहीं तीसरी तस्वीर 2004 की है जिसमें उन्होंने अपना सिर मुंडवा दिया है और शास्त्र का ज्ञान लेते नजर आ रहे हैं.
साल 2008 में फिर से महाराज जी लंबे बाल और दाढ़ी में दिखे. 2014 में प्रेमानंद महाराज पीला चोला ओढ़ दिखे और साल 2018 के बाद से उन्होंने पूर्ण रूप से राधा रानी और कृष्ण भक्ति में खुद को लीन कर लिया और आज भी प्रेमानंद महाराज राधा कृष्ण की भक्ति में मगन नजर आते हैं. प्रेमानंद महाराज की ये तस्वीरें देखकर उनके भक्तों की आंखों में आंसू आए जा रहे हैं.