Desert Adventures in Rajasthan: राजस्थान का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में रेगिस्तान और ऊंट की सवारी की तस्वीर उभर आती है. जैसलमेर की सुनहरी रेत हो या बीकानेर के टीलों पर ढलता सूरज- यहां डेजर्ट सफारी हर पर्यटक का सपना होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान की थार डेजर्ट सफारी सिर्फ ऊंट की सवारी तक ही सीमित नहीं है? अगर आप फैमिली ट्रिप या दोस्तों के साथ यहाँ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऊंट की सवारी के साथ कई और एडवेंचर भी आपका इंतज़ार कर रहे हैं.
जीप और थार राइड से करें रेत के टीलों पर रोमांचक सफर
जैसलमेर और बीकानेर की रेत पर जीप और थार सफारी एक अलग ही अनुभव देती है. खुली जीप से टीलों पर चढ़ना-उतरना आपको एक मिनी रोलर कोस्टर जैसा थ्रिल देता है. जब गाड़ी तेज़ी से ऊंचाई पर चढ़कर नीचे उतरती है तो रेगिस्तान की हवाएं चेहरे से टकराती हैं और दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. यह अनुभव आपकी सफारी को दोगुना रोमांचक बना देता है.
पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग करते हुए देखें आसमान से रेत का समुद्र
सोचिए, आप आसमान में ऊंचाई पर हैं और नीचे दूर-दूर तक फैला सुनहरी रेत का समुद्र दिखाई दे रहा है. यही अनुभव आपको जैसलमेर में पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग कराते समय मिलेगा. ऊंचाई से सूर्यास्त का नज़ारा देखना ऐसा लगता है मानो आप किसी फ़िल्मी सीन का हिस्सा हों. यह एडवेंचर हर उस यात्री के लिए खास है, जो राजस्थान को एक नए नज़रिए से देखना चाहता है.
रेगिस्तान में कैंपिंग से साथ तारों के नीचे की राजस्थानी रात
थार डेजर्ट की शाम और रात का अपना अलग ही जादू है. दिनभर की सफारी के बाद जब आप रेगिस्तान के बीच कैंपिंग करते हैं तो यह अनुभव हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. खुले आसमान के नीचे हज़ारों टिमटिमाते तारे, दूर-दूर तक फैली रेत और ठंडी हवाएँ – सब मिलकर आपको एक सपनों जैसी रात का तोहफ़ा देते हैं.
Travel News: बुढ़ापा आने से पहले घूम लें ये 3 जगहें, आखिर में नजारे याद करके बड़ा सुकून मिलेगा
यहां के कैंपिंग अनुभव को और भी खास बनाते हैं राजस्थानी लोकगीत, घूमर नृत्य, अलाव के आसपास बैठकर बजते ढोलक-मंजीरे और लज़ीज़ राजस्थानी थाली. राजस्थान की डेजर्ट सफारी ऊंट की धीमी-धीमी सवारी से लेकर जीप की स्पीड, पैरासेलिंग का रोमांच और तारों के नीचे कैंपिंग तक- हर पल आपको एक रॉयल और रोमांचक एक्सपीरियंस देती है. अगर आप सच में राजस्थान की रेत का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो अगली ट्रिप में सिर्फ ऊंट की सवारी तक ही सीमित मत रहिए. बाकी सभी एडवेंचर को भी अपनी लिस्ट में शामिल कीजिए.