Weather Forecast Rajasthan

Weather Forecast Rajasthan: अगले 48 घंटे तक 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरेगी आसमानी बिजली!

Weather Forecast Rajasthan: धोरों की धरती मरुधरा में मानसून एक बार फिर से पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है और जल भराव की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. कुछ जिलों में तो बाढ़ के हालात छा गए हैं. वहीं, मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज 31 अगस्त रविवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग जयपुर ने आज राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में यलो अलर्ट घोषित
वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, सीकर, दौसा, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और सिरोही समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. साथ ही तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

मौसम विभाग जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 48 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हाहाकार मचा सकती है. इससे बाढ़ और जल भराव की स्थितियां पैदा हो सकती हैं. विशेषज्ञों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जो की मानसून ट्रफ को एक्टिव कर रहा है. इससे पूरा राज्य प्रभावित हो सकता है.

जयपुर में बारिश ने किया बेहाल
दरय्सल, राजस्थान इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इसके चलते एमआई रोड, एसएमएस अस्पताल के आसपास और कई सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है.

दिख जाए आवारा कुत्तों का झुंड तो क्या करें? कैसे निपटें?

बारिश का असर सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में भी देखने को मिला. जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू और श्रीगंगानगर में अचानक हुई बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया और यातायात बाधित हो गया. वहीं, सिरोही के माउंट आबू में झरने उफान पर आ गए हैं, जिससे पर्यटन पर असर पड़ा है. बारिश की वजह से तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन बाढ़ जैसी स्थिति ने जान-माल को खतरे में डाल दिया है. लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं. एनडीआरएफ की टीमें जयपुर और अलवर में तैनात की गई हैं. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है.

न करें बेवजह यात्रा
लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें, निचले इलाकों को खाली करें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें.

Scroll to Top