kobra ko ganv ghumaya

जहरीले किंग कोबरा को कंधे पर बिठाकर महिला ने गांव घुमाया, बोली- मेरे बेटे का पुनर्जन्म है

Bizarre News: दुनिया में अपने एक से बढ़कर एक चमत्कार देखे होंगे, जिनको जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वहीं, सांप का जिक्र होते ही कई लोगों की हवा-टाइट हो जाती है. सांप कितने खूंखार और खतरनाक होते हैं, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं. अगर किसी के रास्ते में सांप आ जाए तो लोग उसे भागना शुरू कर देते हैं लेकिन राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां पर एक बूढ़ी महिला सांप को कंधे पर लेकर सिर्फ इस वजह से घूमती रही क्योंकि उसका कहना था कि वह उसके बेटे का पुनर्जन्म है.

उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह रही कि पूरे गांव में जब यह महिला उसे खतरनाक सांप को अपने कंधे पर लेकर घूम रही थी तो उसे बेजुबान और खूंखार सांप ने भी उसको जरा सा नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि उसके कंधे की सवारी काटता रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले जब उन्होंने एक घर में सांप को अचानक घुसते देखा तो वह उसे मारने के लिए पहुंच गए लेकिन इस दौरान वहां पर बाधाई बाई नाम की महिला आ गई और उस सांप को मारने से सबको रोक दिया. इस दौरान महिला सबके हाथ जोड़ने लगी और कहने लगी कि वह तो देवता हैं, वहीं पर रुक जाएं नहीं तो घर से बाहर चले जाएं. जब सांप अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हिला तो महिला उसके आगे हाथ जोड़कर बैठ गई और उसे अपने बेटे का पुनर्जन्म बता दिया. इतना ही नहीं इसके बाद बाधाई बाई नाम की महिला ने उस सांप को अपनी गोद में ले लिया. कुछ देर बाद वह सांप पत्थरों के पीछे चला गया.

टूटी दीवार तो निकला ‘किंग कोबरा’, जान बचाकर भागा शख्स, Video वायरल

18 साल पहले हो चुकी है महिला के बेटे की मौत
महिला के अन्य बेटे राजू लाल का कहना था कि उसके बड़े भाई हंसराज की करीब 18 साल पहले परवन नदी में डूब जाने से मौत हो गई थी. ऐसे में जो यह सब घटना हुई, उससे परिजनों को भरोसा हो गया कि हंसराज का पुनर्जन्म सांप के रूप में हुआ है. यह नजारा देखने के लिए पूरे गांव की भीड़ इकट्ठा हो गई. अंत में महिला ने सांप को चबूतरे पर कपड़ा बिछाकर छोड़ दिया. इसके साथ ही साथ में महिला ने वहां पर सफेद निशान बना दिया ताकि लोग उसे मार नहीं सकें.

TV की नागिन मौनी रॉय ने शेयर ने की कातिलाना तस्वीरें, फोटोज पर मर मिटे लोग

क्या कहना था स्नेक कैचर का
सोशल मीडिया पर गड्ढे पर सांप लेकर घूमती महिला का वीडियो जब वायरल हुआ तो स्नेक कैचर विष्णु श्रृंगी से कांटेक्ट किया गया. इसके बाद स्नेक कैचर ने बताया कि यह सांप तो कोबरा प्रजाति का है लेकिन लगता है किसी सपेरों के द्वारा छोड़ा गया है. इस कोबरा के मुंह से विष ग्रंथि निकली हुई है और या फिर इसका मुंह किसी चीज से टकराने की वजह से घायल हो गया. यही वजह रही कि उसे कोबरा ने महिला को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन महिला ने जब उसे अपना बेटा कह दिया तो पूरे इलाके में इसकी चर्चा फैल गई.

छत पर खड़े कुत्ते को अचानक छेड़ने लगा बंदर, Video देख हिल गए लोग

हालांकि जिस दिन महिला उस कोबरा को लेकर के पूरे इलाके में घूमी, उसके अगले ही दिन उसे बेचारे सांप की मौत हो गई. उस बधाई बाई नाम की महिला ने पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार भी किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top