king cobra viral video

सोने गए शख्स ने हटाई तकिया तो फन फैलाकर खड़ा हो गया किंग कोबरा, Video वायरल

King Cobra Viral video: किंग कोबरा का नाम लेते ही कई लोगों की हवा टाइट हो जाती है. किंग कोबरा तो इतने ज्यादा जहरीले होते हैं कि उनकी फुंफकार से ही किसी की जान जा सकती है. किंग कोबरा आपको कहीं भी दिख सकते हैं. कई बार तो वह लोगों के घरों में घुस जाते हैं. अगर कहीं किंग कोबराबाहर नजर आता है तो तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाकर उसे रेस्क्यू कर लिया जाता है लेकिन कई बार तो किंग कोबरा ऐसी ऐसी जगह पर निकल आते हैं, जहां पर रेस्क्यू करना बड़ा मुश्किल हो जाता है.

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह देखने के बाद आप अपने ही घर में डरने लगेंगे. जी हां, आपने अब तक अपने घर के किसी कोने में सांप देखा होगा या फिर घर के गार्डन में देखा होगा लेकिन अगर आप सोने जाएं और आपके तकिया के नीचे से किंग कोबरा निकल आए तो आपका क्या हाल होगा? यह वीडियो देखने के बाद आप अंदर तक हिल जाएंगे.

राजस्थान के कोटा का है वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो नजारा दिखेगा, वह देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जानकारी के मुताबिक इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के कोटा का बताया जा रहा है. यहां पर एक दुकान में रेस्टोरेंट के अंदर बिस्तर पर तकिए के नीचे इतना बड़ा कोबरा सांप निकला, जिसे देखने के बाद वहां के लोगों के पसीने छूट गए.

OMG: सोफिया अंसारी ने बिना ब्लाउज के ही पहनी साड़ी, उड़े लोगों के होश

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोबरा का वीडियो
बताया जा रहा है कि कोटा जिले के भामाशाह मंडी इलाके में एक दुकान के कर्मचारियों ने बेड पर पड़ा तकिया हटाया तो अंदर से एक बड़ा सा जहरीला किंग कोबरा फन फैलाते हुए बाहर निकल आया. वीडियो में आप जहरीले किंग कोबरा को साफ देख सकते हैं. इसका वीडियो काफी पास से बनाया गया है, जिसकी वजह से और भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है. बताया जा रहा है कि जिस समय दुकान से यह कोबरा निकला, उसमें वहां पर कई लोग मौजूद थे. कर्मचारियों ने बताया कि जब वह तकिया को हटा रहा था, एकदम से फुंफकारते हुए कोबरा बाहर आया तो उसकी हालत खराब हो गई. बाद में किसी ने सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम को कॉल किया और उसे बुलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

OMG: वीडियो कॉल में लुटेरी दुल्हन ने कपड़े उतारकर उड़ा दिए एक करोड़ रुपये

किंग कोबरा को रेस्क्यू कर ले गई टीम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्क्यू टीम ने किस तरह से जहरीले किंग कोबरा को रेस्क्यू किया और झोले में बंद कर अपने साथ ले गए. यह वीडियो भले ही कुछ लोगों के लिए नॉर्मल हो लेकिन अगर आप बारिश के मौसम में कहीं भी जाते हैं. खास करके घास या पेड़ पौधों वाली जगह पर तो बहुत ही सतर्क रहें यहां तक की अपने घर में मौजूद कपड़ों और बिस्तर पर भी झाड़ कर ही बैठे क्योंकि आजकल ज्यादातर जहरीले सांप रिहाशी इलाकों में खाने की तलाश में पहुंच रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top