UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही तेज़ बरसात से कई जिलों में मकान ढहने, पेड़ गिरने और आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुल 16 लोगों की मौत हो गई है. इनमें मेरठ और मुरादाबाद में अलग-अलग हादसों में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि मिर्जापुर, प्रयागराज, बहराइच और गोंडा में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई.
पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया है. कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. बारिश से आम लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिन तक तेज़ बरसात होने के आसार हैं. वहीं पश्चिमी तराई क्षेत्र के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 जिलों प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बदायूं के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
2 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कई स्थानों पर तथा पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
कटरा जाए बिना कीजिए वैष्णो मां के दर्शन, यूपी में हैं पांच धाम
आगामी दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर के बाद बारिश की तीव्रता और कवरेज में कमी आ सकती है.
3 और 4 सितंबर: पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
5 सितंबर: प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, हालांकि भारी बारिश के आसार नहीं हैं.
6 सितंबर: पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सावधानी बरतें. साथ ही, सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है.