teachers day celebrations i

कोई नहीं बताएगा Teachers Day के लिए इतने बेहतरीन आईडियाज! इंप्रेस होकर इमोशनल हो जाएंगे गुरूजी

Teachers Day gift ideas: टीचर्स सिर्फ किताबें पढ़ाने वाले नहीं होते, वे जीवन को दिशा देने वाले होते हैं. कभी हमें डांटकर संवारते हैं, तो कभी मुस्कान से हौसला बढ़ाते हैं. टीचर्स डे वही खास दिन है जब हम अपनी इस कृतज्ञता को खुलकर जाहिर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्यारे और आसान आइडियाज, जो इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे.

गुरु वंदन
सुबह अगर क्लास के बच्चे मिलकर कोई छोटी सी कविता, भजन या नाटक पेश करें तो टीचर का चेहरा खिल उठेगा. यह दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्होंने हमें केवल पढ़ाया ही नहीं बल्कि जीवन जीना भी सिखाया है.

पर्सनल गिफ्ट
एक साधारण पेन भी खास बन सकता है, अगर उस पर लिखा हो – Thank you, Sir/Ma’am. या फिर सभी बच्चों के थैंक-यू नोट्स मिलाकर एक छोटी सी मैसेज बुक बना दी जाए. जब टीचर इसे पढ़ेंगे तो शायद उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाएं.

पौधा
गिफ्ट्स आते-जाते रहते हैं लेकिन एक पौधा सालों तक याद दिलाता है कि बीज की तरह ही ज्ञान भी धीरे-धीरे बड़ा होकर जीवन को फलदायी बनाता है.

मेमोरी वॉल
कक्षा की दीवार पर फोटो और मैसेज लगाकर एक मेमोरी वॉल बनाई जाए. वहाँ हर बच्चा लिख सकता है- ‘आपसे मैंने क्या सीखा.’ यह वॉल सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि इमोशंस का आईना होगी.

सरप्राइज़ ट्रीट
घर का बना हुआ केक, लड्डू या स्नैक्स जब टीचर के सामने रखे जाएx, तो यह साधारण सा पल भी बेहद खास हो जाएगा. स्वाद के साथ उसमें बच्चों की मोहब्बत भी घुली होगी.

रोल रिवर्सल
अगर स्टूडेंट्स टीचर बन जाएx और टीचर्स स्टूडेंट, तो क्लास हंसी-खुशी से गूंज उठेगी. यह एक्टिविटी टीचर्स को हल्के-फुल्के अंदाज़ में रिलैक्स होने का मौका देती है.

वो बचपन के दिन फिर लौटकर न आएंगे

डिजिटल सरप्राइज़
आज के दौर में एक छोटी सी वीडियो रील या सभी बच्चों की रिकॉर्डेड शुभकामनाएx भी दिल छू लेने वाली हो सकती हैं. यह गिफ्ट हमेशा के लिए सेव रहेगा.

इन छोटी-छोटी कोशिशों से हम अपने शिक्षकों को बता सकते हैं कि वे हमारे लिए कितने खास हैं.

Scroll to Top