UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज 4 सितंबर 2025 को मॉनसून पूरी तरह एक्टिव है और दिनभर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि शाम तक कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
किन जिलों में अलर्ट जारी है?
भारी बारिश और येलो अलर्ट वाले जिले: आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के क्षेत्र.
मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना वाले जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, संभल, बदायूं आदि.
कोई नहीं बताएगा Teachers Day के लिए इतने बेहतरीन आईडियाज! इंप्रेस होकर इमोशनल हो जाएंगे गुरूजी
आज का मौसम कैसा रहेगा?
सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर तक बादल छाए रहेंगे. शाम और रात के समय कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इससे तापमान में हल्की गिरावट तो आएगी लेकिन निचले इलाकों में जलभराव और यातायात की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.