flowering plants for garden

बारिश में लगाए जाने वाले 5 फूलों के पौधे, गमलों में आसानी से उगेंगे और 30 दिन में देंगे फूल

Flowering Plants for Home: अगर आप फूलों के पौधे लगाने के शौकीन हैं, तो बरसात का मौसम आपके लिए सबसे अच्छा समय है. इस सीज़न में पौधे जल्दी पनपते हैं और थोड़ी देखभाल से ही गमलों में सुंदर फूल खिलने लगते हैं. एक्सपर्ट कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके के अनुसार कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें आप घर के गमले में आसानी से लगा सकते हैं और ये सिर्फ 30 से 40 दिनों में फूल देना शुरू कर देते हैं.

कौन से पौधे बरसात में लगाएं?
बरसात के दिनों में ये 5 पौधे गमलों के लिए परफेक्ट हैं:

सदाबहार (Periwinkle)
सदाबहार भारत में पूरे साल खिलने वाला पौधा है. गुलाबी, सफेद और लाल रंगों में मिलने वाले ये फूल घर की शोभा बढ़ाते हैं. बहुत कम पानी और देखभाल की जरूरत होती है. यह पौधा 365 दिन तक खिला रहता है, इसलिए इसे ‘एवरग्रीन’ पौधा भी कहा जाता है.

गेंदा (Marigold)
गेंदा आसानी से बीज से उगाया जा सकता है. गमले और क्यारियों दोनों में अच्छे से बढ़ता है. इसकी खुशबू कीटों को दूर रखने में मदद करती है. शादी-ब्याह और पूजा-पाठ में इसकी मांग बहुत अधिक रहती है.

मोगरा (Jasmine)
मोगरा की खुशबू पूरे घर का वातावरण सुगंधित कर देती है. इसे गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है. धार्मिक कार्यों और गजरे बनाने में मोगरे के फूल का उपयोग खूब होता है.

कनेर (Oleander)
कनेर का पौधा सूखा सहन कर सकता है और जल्दी बढ़ता है. इसमें गुलाबी, पीले और सफेद रंग के फूल खिलते हैं. यह पौधा कम देखभाल में भी लंबे समय तक फूल देता है.

गुड़हल (Hibiscus)
गुड़हल का पौधा शुभ माना जाता है और देवी-पूजा में इसका विशेष महत्व है. इसे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. इसकी लाल, पीली और सफेद किस्में बेहद लोकप्रिय हैं. यह पौधा घर की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है.

सिल्वर ज्वेलरी की असलियत पहचानने के 5 आसान तरीके

क्यों खास हैं ये पौधे?
कम देखभाल की जरूरत – रोजाना अधिक पानी डालने की जरूरत नहीं.
गमलों में आसानी से बढ़ते हैं – छोटे से स्पेस में भी अच्छी तरह से पनपते हैं.
जल्दी फूल देते हैं – केवल 30-40 दिन में फूल खिलना शुरू हो जाता है.
घर की शोभा और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.

पौधों की देखभाल के टिप्स
गमले में अच्छी ड्रेनेज वाला मिट्टी का मिश्रण तैयार करें. हफ्ते में 2-3 बार पानी डालें (ज्यादा बरसात होने पर पानी जमा न होने दें). हर 15 दिन में जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद या कंपोस्ट) डालें. पौधों को सुबह की धूप मिलना जरूरी है.

Scroll to Top