UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का दौर अब थमने की कगार पर है. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर ताज़ा अपडेट जारी किया है. विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी से अगले 24 से 48 घंटों में मॉनसून की विदाई हो जाएगी. वहीं, पूर्वी यूपी में मॉनसून कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा, लेकिन अक्टूबर की शुरुआत तक वहां से भी इसकी विदाई तय मानी जा रही है.
तापमान में आएगा उछाल
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 20 सितंबर से पूरे यूपी में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान स्थिर रहेगा और फिलहाल इसमें बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
ग्रीन जोन में सभी जिले
आईएमडी ने साफ किया है कि 20, 21 और 22 सितंबर तक यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. यानी इन दिनों भारी बारिश या बिजली गिरने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
इन जिलों में हो सकती हैं हल्की बौछारें
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज शनिवार 20 सितंबर को पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश की बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं. इनमें वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, अमेठी, गोरखपुर, आजमगढ़, रायबरेली, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जिले शामिल हैं.
लखनऊ और नोएडा का हाल
राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान में काले बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी का असर दिखेगा. दिनभर लोग तेज धूप और चिलचिलाती किरणों से परेशान रहेंगे.
Trending GK Quiz: भूल तो नहीं गए बचपन में पढ़े GK के ये आसान सवाल, याद करो जवाब
पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों का हाल
गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, रामपुर और आसपास के जिलों में भी गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी. कानपुर, झांसी, ललितपुर, कन्नौज, एटा, मैनपुरी और इटावा में भी चिलचिलाती गर्मी का असर रहेगा.
अक्टूबर में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर महीने से यूपी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही धीरे-धीरे मौसम बदलने लगेगा और ठंडक का एहसास शुरू हो जाएगा.