up weather 1

UP Weather Alert: 23-24 सितंबर को तपेगा यूपी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिज़ाज

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा है. दिन के साथ-साथ रातें भी तपिश भरी हो चुकी हैं, जिससे आम जनता को बड़ी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में भारी बारिश न होने के कारण तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, 25 सितंबर से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. इस दौरान न तो भारी बारिश और न ही हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश की संभावना जताई गई
26 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद 27 और 28 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि, 28 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है.

इस बीच, तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उरई और कानपुर देहात में सबसे ज्यादा 36.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इटावा, प्रयागराज और हमीरपुर में यह 36.2℃ तक पहुंच गया, जबकि झांसी में 35.9℃ और बांदा व बहराइच में 35.8℃ रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.1℃ और न्यूनतम 26.8℃ दर्ज हुआ. वहीं, कानपुर ग्रामीण में सबसे अधिक 28.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

कुल मिलाकर, यूपी में अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस का असर बना रहेगा. 25 सितंबर से पूर्वी हिस्सों और उसके बाद 26-27 सितंबर से पूरे प्रदेश में हल्की बारिश शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद ही लोगों को तपिश से राहत मिलने की संभावना है.

Shardiya Navratri 2025 Day 2: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से खुलेंगे सफलता और समृद्धि के द्वार

लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम
लखनऊ में मंगलवार को सुबह से धूप बनी रहेगी और दिन बढ़ने के साथ तापमान चढ़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि शहर का अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, अगले दो दिन बाद मौसम में बदलाव की संभावना है.

नोएडा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा. यहां भी तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी तापमान लगभग इसी स्तर पर रहने का अनुमान है. कुल मिलाकर, पश्चिमी यूपी के इन जिलों में अभी गर्मी का असर बना रहेगा.

Scroll to Top