UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कुछ दिनों तक तेज धूप से तपने के बाद अब आसमान में काले-भारी बादलों की परेड दिखाई देने लगी है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी इसी संकेत को नोट किया है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24-48 घंटे में पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ कहीं धूप-छांव तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. 25 सितंबर का दिन भी इसी तरह का रहने का अनुमान है. इसके बाद 26 सितंबर को प्रदेश के दोनों ही संभागों के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियाँ बढ़ने की सम्भावना जतायी गयी है. फिलहाल अगले तीन दिनों के लिए तेज़ बारिश या आकाशीय बिजली गिरने से जुड़ा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
आज जहां हल्की बारिश की सम्भावना जताई गयी है, उन जिलों में प्रमुख हैं: वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, जौनपुर और भदोही. इन इलाकों में बादलों के बीच अचानक मौसम बदलने और कॉन्त-काँट बारिश की संभावना बनी रहेगी.
यहां खिलेगी धूप
वहीं कई जिलों में मौसम साफ और धूपदार रहेगा. ऐसे जिलों में शामिल हैं: आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा और अन्य स्थानीय क्षेत्र, यहां धूप खिली रहेगी और मौसम सूखा अनुभव होगा.
सीतापुर, उन्नाव, अमेठी का मौसम
राजधानी लखनऊ में सुबह थोड़ी काली धुंध/फॉग का असर दिखेगा, पर दिन ढलने तक आसमान साफ हो जाएगा और धूप निकलने की उम्मीद है. बुधवार के दिन लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 36°C और न्यूनतम करीब 27°C रहने का अनुमान है. साथ ही बताया गया है कि 27 सितंबर को भी यहाँ कुछ बादल नजर आ सकते हैं. सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, कानपुर जैसे जिलों में आज मौसम मुख्यतः साफ रहेगा.
स्किन से लेकर डायबिटीज तक – नीम की पत्तियां हैं रामबाण इलाज
नोएडा में मौसम
नवीन औद्योगिक नगर नोएडा में भी आज खुला और उमस भरा मौसम रहेगा; यहां अधिकतम तापमान लगभग 35°C तक पहुंच सकता है. इसी तरह गाजियाबाद, मेरठ, मुज़फ़्फरनगर, रामपुर, बरेली, संभल, सहारनपुर में भी तापमान इसी रेंज में रहने की उम्मीद जताई गयी है.
कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में अस्थिर मौसम और कहीं-कहीं बारिश का सामना हो सकता है, जबकि पश्चिमी और कुछ मध्यवर्ती जिलों में मौसम शुष्क तथा धूपभरा बना रहेगा.