Weather Rajasthan 18

Rajasthan Weather: राजस्थान में कंपकंपाने वाली ठंड की शुरुआत! मावठ भी देगा दस्तक, जानें अपने जिले का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने अब पूरी तरह करवट ले ली है. पिछले तीन दिनों से राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है. दिन का मौसम अब पूरी तरह शुष्क और साफ बना हुआ है, जबकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक और सिहरन महसूस की जाने लगी है. तापमान में लगातार गिरावट से अब राज्य में सर्दी की शुरुआती दस्तक साफ दिखाई देने लगी है.

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दीपावली तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके विपरीत, उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिशाओं से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा.

24 घंटों में कई जिलों का तापमान 20 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली, सीकर और अलवर सहित कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे सुबह और शाम में ठंडक महसूस हो रही है.

सीकर इस समय सबसे ठंडा जिला रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में राजस्थान के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक है, लेकिन विंड पैटर्न में बदलाव के कारण हल्की सर्दी का असर शुरू हो गया है.

प्रमुख जिलों का तापमान
रविवार को भरतपुर में न्यूनतम तापमान 20°C, अलवर में 19.5°C, धौलपुर में 21°C, करौली में 20°C, सवाई माधोपुर में 20°C, अजमेर में 22°C, भीलवाड़ा में 16.8°C, बाड़मेर में 24°C, कोटा में 19.6°C, जालोर में 16.5°C, चित्तौड़गढ़ में 17.2°C और श्रीगंगानगर में 19.5°C रहने की संभावना जताई गई है.

धनतेरस 2025: नया नियम बना गेम-चेंजर! सोना खरीदते ही मिलेगा डबल रिटर्न

जल्द आएगी शीतलहर और मावठ
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि इस बार ला-नीना (La Niña) प्रभाव के कारण देश के उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सर्दी सामान्य से अधिक कठोर हो सकती है. अक्टूबर माह में ही उत्तर-पूर्वी हवाओं का सक्रिय होना इस बदलाव का संकेत दे रहा है. इसके चलते रात के तापमान में गिरावट लगातार देखी जा रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार नवंबर माह में ही शीतलहर (Cold Wave) चलने लगेगी, जबकि हर साल यह स्थिति दिसंबर या जनवरी में बनती है.

कब शुरू होगी मावठ
इसके अलावा, विभाग का कहना है कि मावठ (सर्दियों की बारिश) का दौर भी इस बार सामान्य से पहले, यानी नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर की शुरुआत में सक्रिय हो सकता है.

राजस्थान में अब ठंडी हवाओं की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ सर्दी का असर प्रदेशभर में महसूस किया जाने लगेगा.

Scroll to Top