Rajasthan Weather: राजस्थान में आज, 14 अक्टूबर को मौसम ने स्पष्ट बदलाव दिखाया है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है और मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास बढ़ गया है, जबकि दिन के समय तेज धूप की वजह से वातावरण सुखद और हल्का गर्म बना रहता है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राज्य भर में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान सामान्यतः साफ रहेगा.
उत्तर और उत्तर-पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में सर्दी की शुरुआती तस्वीर उभरकर सामने आ रही है. खासकर शेखावाटी क्षेत्र सीकर, झुंझुनूं और चूरू में तापमान तेजी से गिरा है. सीकर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसमी दौर में अब तक का सबसे कम पारा है. इसी तरह चूरू और हनुमानगढ़ में रात का तापमान लगभग 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिसके कारण सुबह-सवेरे हल्की सिहरन और ठंडी हवाओं का प्रभाव महसूस किया जा रहा है.
हल्की ठंडी हवाएं बह रहीं
प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और उदयपुर में दिन का अधिकतम तापमान अभी भी अपेक्षाकृत ज्यादा है और दोपहर के समय पारा 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. हालांकि इन क्षेत्रों में भी सूर्यास्त के बाद तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं जयपुर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा और कोटा जैसे मध्य राजस्थान के शहरों में मौसम साफ है और हल्की ठंडी हवाएं बह रही हैं.
बारिश या आंधी-तूफान की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों तक सम्पूर्ण राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा और कहीं भी भारी बारिश या आंधी-तूफान की संभावना नहीं है. विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर-पूर्वी हवाओं के असर से रात का तापमान धीरे-धीरे और नीचे जाएगा; कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ने की उम्मीद है.
ममरा बादाम: ये है दुनिया का सबसे कीमती बादाम, 1 किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
ठंड हुई शुरू
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ला-नीना के प्रभाव से उत्तर भारत में सर्दी सामान्य से पहले सक्रिय हो सकती है. राजस्थान में मध्य-अक्टूबर में ही सर्द हवाओं का दिखना इसकी ओर संकेत करता है.
प्रदेश का मौसम शुष्क और ठंडा बना रहने की उम्मीद
नागरिकों के लिए सलाह दी जा रही है कि सुबह-शाम के समय हल्के गर्म कपड़े साथ रखें, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें. दिन के समय धूप निकले तो आँखों और त्वचा की सुरक्षा के लिए सनग्लास और सनस्क्रीन का उपयोग लाभकारी रहेगा. राजस्थान में अब गर्मियों की जगह धीरे-धीरे सर्द हवाओं ने लेनी शुरू कर दी है. दिन में धूप के साथ मौसम सुहाना रहेगा, पर रातें और सुबहें अब साफ-सुथरी, शुष्क और ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली तक प्रदेश का मौसम शुष्क और ठंडा बना रहने की उम्मीद है.