Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई है. इससे अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है. बारिश का दौर थमने के बाद अब दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी और गिरावट दोनों दर्ज की जा रही हैं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में सीकर जिले में दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके चलते दिन के समय मौसम में शुष्कता बढ़ी है.
राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के हल्के प्रभाव से तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है. बीते 24 घंटों में राज्य का सबसे कम तापमान सीकर में 13.7°C और सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.3°C दर्ज किया गया.
सर्दी की शुरुआत हो चुकी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब राजस्थान में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण अधिकतर जिलों में रात के समय ठंडक बढ़ने लगी है और लोगों को सुबह-शाम सर्दी का असर महसूस हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर और जयपुर जैसे शहरों में तेज धूप देखने को मिली. वहीं, चूरू, गंगानगर, बीकानेर, अजमेर और अलवर में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान के प्रमुख जिलों में तापमान के आंकड़े भी दिलचस्प रहे. राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 21°C, जोधपुर का 20.8°C, उदयपुर का 19.6°C, कोटा का 21.8°C, बीकानेर का 24.2°C, और श्रीगंगानगर का 21.4°C तक दर्ज हुआ. भरतपुर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 20°C, अलवर में अधिकतम 32°C और न्यूनतम 21°C, धौलपुर में 34°C, करौली में 30°C, सवाई माधोपुर में 32°C, टोंक में 31°C, दौसा में 32°C, पाली में 33°C, जालोर में 32°C, झालावाड़ में 31°C, और भीलवाड़ा में 34°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
आगामी दिनों में मौसम का हाल
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून के पूरी तरह लौटने के बाद अब राजस्थान का मौसम लगातार ड्राई होता जा रहा है. सभी जिलों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि रात के तापमान में गिरावट जारी है. आने वाले दिनों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में दिन का मौसम शुष्क और साफ रहेगा. राजधानी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन दिन के समय तेज धूप देखने को मिलेगी.
राजस्थान में अब मानसून का मौसम पूरी तरह समाप्त हो चुका है और ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में गिरावट और सुबह-शाम की ठंडी हवाओं ने संकेत दे दिए हैं कि अब आने वाले दिनों में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने वाला है.