up mausam 1

UP Weather Update: लखनऊ से मेरठ तक धुंध की चादर, पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार, पढ़िए ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है, जबकि दोपहर में गर्मी का असर अब भी जारी है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 22 अक्टूबर (बुधवार) को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली के बाद प्रदेश के कई जिलों में आतिशबाजी के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण सुबह के समय धुंध और हल्का प्रदूषण देखने को मिल रहा है.

उत्तराखंड की बारिश का असर यूपी पर भी पड़ेगा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बादल गरजने और बारिश की संभावना है, जिसका असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा. इसके चलते प्रदेश में ठंडक बढ़ सकती है. वहीं, 23 अक्टूबर से मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिल सकता है.

उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में सुबह हल्की धुंध रहने की संभावना है, जबकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा. यहां का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C तक रहने का अनुमान है.

अगले पांच दिन रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 24, 25 और 26 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में आसमान साफ रहेगा. फिलहाल किसी भी हिस्से में बारिश या चेतावनी की संभावना नहीं है.

पूर्वी यूपी रहेगा साफ और स्थिर
वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, मथुरा, मेरठ, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, सोनभद्र और जौनपुर सहित कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी, जबकि दिन में धूप गर्मी का एहसास कराएगी.

सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक

प्रयागराज सबसे गर्म जिला
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान 34.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6°C अधिक रहा. वहीं गोरखपुर में अधिकतम तापमान 33.8°C दर्ज हुआ. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 30 से 33°C के बीच रहा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश में ठंडक का असर और बढ़ेगा. रात के तापमान में गिरावट के साथ नवंबर की शुरुआत में सर्दी की स्पष्ट दस्तक महसूस की जा सकेगी.

Scroll to Top