Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है. उत्तरी हवाओं के चलते राज्यभर में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का प्रभाव अब साफ महसूस होने लगा है. सुबह और देर शाम के समय गलन बढ़ने लगी है, वहीं कई जिलों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई.
सीकर में पारा गिरा 7.5 डिग्री तक, गलन से कांपे लोग
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी ने सबसे पहले दस्तक दी है. सीकर में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. इसके चलते सुबह और देर शाम लोगों ने ठंडी हवाओं के साथ तीखी गलन महसूस की. जगह-जगह लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश की.
कोहरे से प्रभावित रहे कई जिले
सीकर, चूरू, नागौर, दौसा, झुंझुनूं और अलवर जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह गई. सुबह के समय वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
फतेहपुर में पारा सिंगल डिजिट में, बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे साफ है कि पश्चिमी राजस्थान में दिन के तापमान में गर्मी बनी हुई है, लेकिन उत्तरी व पूर्वी इलाकों में रातें अब ठंडी होने लगी हैं.
आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा, शीतलहर के संकेत
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 7 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान (बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़) में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है.
दक्षिणी और पूर्वी जिलों (उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़) में अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के टॉप 5 मंत्र: हर संकट से मिलेगी मुक्ति

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. इससे सुबह-शाम गलन और बढ़ेगी तथा ग्रामीण इलाकों में कोहरे की तीव्रता भी बढ़ सकती है.
लोगों को ठंड से बचाव की सलाह
मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त गर्म कपड़ों का उपयोग करें. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय हेडलाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई है.









