Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश में ठंड का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को दो जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इससे दिन के समय भी सर्दी का अहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद उत्तरी हवाएं तेज हो गई हैं, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठिठुरन बढ़ी है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार हैं, और इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब धीरे-धीरे कोहरे का असर भी बढ़ेगा, खासकर उत्तरी राजस्थान में. जयपुर मौसम केंद्र की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में आर्द्रता 24 से 58 प्रतिशत के बीच रही.
मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 11 नवंबर तक प्रदेश में तेज सर्दी बनी रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा, जिससे रात का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. दिन में धूप रहने के बावजूद ठंड में कोई खास राहत नहीं मिलेगी.
उन्होंने बताया कि 11 नवंबर के बाद एक नया चक्रवाती तंत्र (Cyclonic Circulation) बनने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना है. वर्तमान में शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. रात में आसमान साफ रहने के कारण धरातल की मिट्टी तेजी से ठंडी होती है, जिससे ठंडक और बढ़ जाती है और तापमान नीचे चला जाता है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान (शनिवार):
अजमेर – 29.2°C , अलवर – 28.5°C , जयपुर – 29.0°C , पिलानी – 31.5°C , सीकर – 27.5°C , कोटा – 28.1°C , चित्तौड़गढ़ – 30.0°C , बाड़मेर – 33.8°C , जैसलमेर – 32.4°C , जोधपुर – 31.3°C , बीकानेर – 31.3°C , चूरू – 30.8°C , श्रीगंगानगर – 30.1°C , नागौर – 30.7°C , जालौर – 31.8°C , सिरोही – 31.5°C , करौली – 28.3°C , दौसा – 29.2°C , पाली – 29.0°C
ट्रेन में गलती से भी न खींचें चेन! रेलवे एक्ट के तहत हो सकती है जेल और जुर्माना
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान (शनिवार):
अजमेर – 8.1°C , भीलवाड़ा – 10.4°C , अलवर – 8.5°C , जयपुर – 13.0°C , पिलानी – 9.5°C , सीकर – 7.0°C , कोटा – 13.4°C , चित्तौड़गढ़ – 11.0°C , बाड़मेर – 16.5°C , जैसलमेर – 15.2°C , जोधपुर – 12.2°C , बीकानेर – 14.4°C , चूरू – 9.3°C , श्रीगंगानगर – 12.3°C , डूंगरपुर – 16.4°C , जालौर – 11.2°C , सिरोही – 8.1°C , करौली – 9.0°C , दौसा – 7.7°C









