Rajasthan Weather today 1

Rajasthan weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस खत्म, अब शुरू होगी कांपने वाली ठंड! 8 दिसंबर से शीतलहर तेज

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस बार ठंड ने लोगों के तेवर और सख्त कर दिए हैं. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कमजोर पड़ने के बाद भले ही आसमान साफ हो गया हो, लेकिन इससे ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं इस कदर चल रही हैं कि बिना गरम कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से नीचे पहुंच गया है. इसी के साथ कोहरे का दायरा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. दिन में हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन उसमें इतनी गर्माहट नहीं कि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. रात के तापमान में लगातार गिरावट के कारण राजस्थान में सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ती दिख रही है.

प्रदेश में शुष्क मौसम, दिन में हल्की धूप
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप खिली, लेकिन धूप की तीव्रता कमजोर रहने से लोग ठंड से खास राहत महसूस नहीं कर पाए.

तापमान की बात करें तो मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन के समय अपेक्षाकृत गर्म स्थिति को दर्शाता है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जिससे यहां रात और सुबह के समय कड़ाके की सर्दी महसूस की गई.

दर्ज प्रेक्षण के अनुसार, राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 35 से 65 प्रतिशत के बीच रही, जिससे कई इलाकों में हवा कुछ जगह शुष्क तो कुछ क्षेत्रों में हल्की नमी वाली महसूस हुई.

आज से कोल्ड वेव का येलो अलर्ट, शेखावाटी में बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अब शेखावाटी क्षेत्र में ठंड एक बार फिर अपना तेवर दिखाने वाली है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 8 दिसंबर से क्षेत्र में सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा. फतेहपुर, चूरू और पिलानी में 8 से 11 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 0 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, यानी पारा जमाव बिंदु के आसपास मंडराने की स्थिति में रहेगा.

New Year Rashifal: गुरु बृहस्पति बने 2026 के राजा, इन राशियों के लिए आएगा सबसे बड़ा गोल्डन पीरियड

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में आसमान साफ है और मौसम शुष्क बना हुआ है. इसी वजह से रात के समय धरातल से गर्मी तेजी से निकल रही है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और अधिक बढ़ने की संभावना है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी और सुबह-शाम की सर्दी और ज्यादा चुभने लगेगी.

एक सप्ताह तक साफ आसमान, कड़ाके की ठंड से सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन रातें काफी ठंडी रहेंगी.

3 और 4 दिसंबर के दौरान शेखावाटी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उसके बाद 8 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आ सकती है और पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंचने की आशंका जताई गई है. ऐसे में शेखावाटी समेत उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में रहने वाले लोगों को सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी, क्योंकि ठंडी हवाओं और शीतलहर का असर लगातार बना रह सकता है.

Scroll to Top