Rajasthan weather update 2

Rajasthan weather: बर्फीली हवाओं से कांप उठा राजस्थान! शीतलहर का अलर्ट जारी, सीकर में बढ़ा पाला का खतरा

Rajasthan Weather: उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी के तेवर और कड़े कर दिए हैं. प्रदेशभर में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है और सीकर, चूरू तथा जयपुर जैसे शहरों में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. सीकर में शुक्रवार की रात तापमान लगातार गिरते हुए जमाव बिंदु के करीब पहुँच गया और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ओस की बूंदें जमने लगीं और पाला पड़ने की आशंका भी बढ़ गई है. कई जिलों में सुबह के समय कोहरे का असर भी देखने को मिला.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ़ रहने की संभावना है. इस अवधि में उत्तरी हवाएं और तेज़ होंगी, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट संभव है.

दिन के तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, सर्द हवाओं का प्रभाव सिर्फ रात तक सीमित नहीं है बल्कि दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे सुबह-शाम के साथ-साथ दोपहर में भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 35 से 55 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. प्रदेश के सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सबसे ठंडा दिन सिरोही में रिकॉर्ड किया गया, जहां अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट (AQI)
प्रदेश की हवा की स्थिति में हल्का सुधार दर्ज किया गया है और औसत AQI 171 रहा, जो ‘अस्वस्थ’ श्रेणी में आता है. जिलों में सबसे खराब वायु गुणवत्ता श्रीगंगानगर में 459 AQI दर्ज की गई, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी है.

अन्य प्रमुख AQI आंकड़े:
चूरू 300, अलवर 210, भिवाड़ी 266, भरतपुर 165, भीलवाड़ा 165, चित्तौड़गढ़ 162, दौसा 178, जयपुर 174, कोटा 155, सीकर 173, टोंक 172.
सबसे साफ हवा माउंट आबू में रिकॉर्ड की गई, जहां AQI 124 रहा.

सुबह खाली पेट पानी पीने के 10 गजब फायदे, नंबर 7 जानकर चौंक जाएंगे!

शेखावाटी में शीतलहर की आशंका
अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन लगातार बढ़ सकती है. अगले 48 घंटों में उत्तर राजस्थान के न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद 1 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. हालांकि शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी और अधिक बढ़ने के संकेत हैं. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.

रात और सुबह के समय ठंड तेज होने से दैनिक जीवन पर असर पड़ सकता है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरन महसूस करा सकती हैं.

Scroll to Top