UP Weather Update: दिसंबर का लगभग आधा महीना बीत चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में अब तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर देखने को नहीं मिला है. हालांकि रात के समय ठंड जरूर महसूस की जा रही है, जबकि दिन के दौरान ठंड का असर हल्का बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है. इसी बीच प्रदेश में कोहरे का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. रविवार को भी कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता
14 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर घना कोहरा और कहीं-कहीं अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में भी घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, बरेली में 7.5 डिग्री, बाराबंकी में 7 डिग्री और लखनऊ में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
आगामी दिनों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है, हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. वहीं 16 से 19 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. इस अवधि के दौरान घने कोहरे को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
फिलहाल ठंड में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. दिन के समय धूप निकलने से मौसम सामान्य बना हुआ है, जबकि रात के समय हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही है.









