Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. मावठ गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 10 से अधिक जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. ठंड का असर सिर्फ सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दिन और रात में भी तीव्रता से महसूस किया गया. कई इलाकों में सुबह से आसमान में हल्के से घने बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं लगातार चलती रहीं.
कड़ाके की ठंड के कारण खुले मैदानों, खेतों, वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों और पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ की सफेद परत दिखाई दी. ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर पाला जमने के संकेत भी मिले हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग भारी ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं शहरों और गांवों में जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे.
घने कोहरे ने सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी की. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह करीब 9 बजे तक कोहरे की चादर छाई रही. अलवर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, डीडवाना-कुचामन और सीकर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही. जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे कुछ उड़ानों के संचालन पर प्रभाव पड़ा.
ठंड का असर और अधिक महसूस किया गया
मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. प्रदेश में आर्द्रता का औसत स्तर 50 से 90 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस किया गया.
ठंड में बच्चों का कैसे रखें ख्याल? जानिए सर्दियों में हेल्दी और सुरक्षित रखने के आसान तरीके
अगले दो-तीन दिनों तक घने कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि अगले 2 से 3 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. खासतौर पर उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने के आसार हैं. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे रह सकता है, जिससे कुछ इलाकों में शीतदिन की स्थिति बन सकती है.
राजस्थान के शहरों की वायु गुणवत्ता
जयपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 169 से 182 के बीच दर्ज किया गया, जिससे खासकर संवेदनशील लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. जोधपुर में AQI लगभग 183 रहा, जहां हवा में कणों की मात्रा अधिक पाई गई. उदयपुर में करीब 163 AQI रिकॉर्ड हुआ और पीएम 2.5 व पीएम 10 कण बढ़े हुए रहे. वहीं बीकानेर में AQI 134 से 144 के बीच रहा, जहां लोगों को बाहरी गतिविधियां सीमित रखने की सलाह दी जा रही है.

