subah uthkar kya nahi karna chahiye

सुबह उठते ही भूलकर भी न देखें ये चीजें, बर्बाद हो जाएगा पूरा दिन

Morning Vastu Tips For Wealth: कहते हैं कि हर सुबह इंसान के लिए कुछ नया लेकर आती है. सुबह हर इंसान की जिंदगी में उसकी कमियों को सुधारने का मौका तो होती ही है, इसके साथ ही अगर किसी काम में पीछे छूट गया है तो उसे आगे बढ़ने का समय देती है. हर कोई चाहता है कि जब उसके दिन की शुरुआत हो तो अच्छे तरीके से हो. हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन शुभ शुभ हो.

हिंदू धर्म में वास्तु के मुताबिक, कुछ चीजों की सुबह सवेरे देखने की मनाही होती है. अगर सुबह सवेरे आप यह चीजें देख लेते हैं तो आपका पूरा दिन तो खराब जाता ही है. इसके साथ ही आपको धन की भी भयंकर हानि होती है. जी हां, शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जो कि सुबह सवेरे उठकर गलती से भी नहीं करना चाहिए. अगर आप ये काम करते हैं तो इसका पूरा असर आपके दिन के साथ-साथ आपकी जिंदगी पर भी पड़ता है. इससे आपकी एनर्जी भी कम हो जाती है.

मलमास में करें बस यह एक काम, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

सुबह सवेरे क्या करने की मनाही होता है, आइए इस बारे में बताते हैं-

आईना देखना अशुभ
कुछ लोगों की आदत होती है कि सुबह-सवेरे उठते ही सबसे पहले शीशा देखना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के मुताबिक यह करना काफी अशुभ होता है. वास्तुशास्त्र भी सुबह सवेरे उठकर आईने में कभी भी अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए, नहीं तो आपके ऊपर पूरे दिन नकारात्मक प्रभाव बना रहता है क्योंकि जब आप सो कर उठते हैं तो आपके शरीर में नेगेटिव एनर्जी भरी होती है. ऐसे में जब सुबह उठें तो अपना चेहरा मत देखें.

जंगली जानवरों की तस्वीर
कुछ लोग अपने कमरों में जंगली जानवरों की फोटो लगा लेते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर सुबह सवेरे उठकर आपकी जंगली जानवरों वाली तस्वीर पर नजर पड़ जाती है तो इससे आपके घर ही नहीं, आपके बाहर के लोगों से भी विवाद हो सकते हैं. इसलिए सुबह सवेरे उठकर जंगली जानवरों की फोटो नहीं देखनी चाहिए.

Garuda Purana: गरुड़ पुराण से जानिए अपनी गलतियों की सजा, नरक की यातनाएं कंपा देंगी

परछाईं देखना अशुभ
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी सुबह उठने के बाद अपनी परछाई नहीं देखनी चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं, उनका दिन अच्छा नहीं गुजरता है. वास्तुशास्त्र में बताया जाता है कि अगर आप सुबह सवेरे अपनी परछाई देख लेते हैं तो पूरे दिन आप को अज्ञात चीज से भय, तनाव की स्थिति बनी रहती है, इसलिए सुबह उठकर ये गलती नहीं करनी चाहिए.

क्या करें सुबह उठकर
ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि फिर सुबह सवेरे उठकर क्या करना चाहिए तो आपको बता दें कि हिंदुओं में बताया गया है कि सुबह सवेरे उठकर अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि हथेलियों में ही देवी-देवताओं का वास होता है. जो लोग सुबह सवेरे उठकर उन देवी-देवताओं के दर्शन करते हैं, उनका आशीर्वाद लेते हैं, उनका पूरा दिन शुभ जाता है और उनके घर में धन का आगमन भी होता है.

कहते हैं कि हर सुबह इंसान के लिए कुछ नया लेकर आती है. सुबह हर इंसान की जिंदगी में उसकी कमियों को सुधारने का मौका तो होती ही है, इसके साथ ही अगर किसी काम में पीछे छूट गया है तो उसे आगे बढ़ने का समय देती है. हर कोई चाहता है कि जब उसके दिन की शुरुआत हो तो अच्छे तरीके से हो. हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन शुभ शुभ हो.

सुबह उठने के बाद जब भी आप हथेली देखें तो इस मंत्र का जाप जरूर करें-
कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती।
करमूले तू गोविंद: प्रभाते करदर्शनम।।

आपको बता दें कि इस मंत्र का जाप सुबह सवेरे उठकर करने से आपका दिन काफी अच्छा जाएगा.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top