do tulsi pujan in malmas for wealth amir hone ke upay tarike

मलमास में करें बस यह एक काम, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

Adhikmas Ke Niyam: आजकल मलमास चल रहा है. हिंदू धर्म में मलमास का काफी महत्व होता है. कहते हैं कि यह 3 साल में एक बार आता है. जिस तरह से इंग्लिश कैलेंडर में लीप ईयर आता है, वैसे ही हिंदुओं के कैलेंडर में भी मलमास को लीप ईयर कहा जाता है. आम भाषा में इसे लोग अधिकमास कहते हैं. इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा और आराधना की जाती है. यही वजह है कि इस साल चतुर्मास चार के बजाय 5 महीने का होगा और सावन भी 2 महीने का माना जाएगा.

मलमास के महीने की शुरूआत 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है और यह 16 अगस्त तक रहेगी अगर आप पूजा पाठ में भरोसा रखते हैं तो बता दें कि मलमास में भगवान विष्णु के साथ ही तुलसी के पौधे का पूजन काफी लाभदायक माना जाता है. यह बात तो आपको पता ही है तुलसी को हिंदू धर्म में पूजनीय माता माना गया है. ऐसे में जो लोग अधिकमास में देवी तुलसी की पूजा करते हैं, उनके घर में धन-दौलत की बरसात तो होती ही है, इसके साथ ही खुशहाली भी बनी रहती है.

Garuda Purana: गरुड़ पुराण से जानिए अपनी गलतियों की सजा, नरक की यातनाएं कंपा देंगी

मलमास में जरूर करें तुलसी पूजा
लगभग सभी हिंदू घरों में तुलसी का पौधा जरूर पाया जाता है. यह काफी पवित्र होता है और इसके रहने से नकारात्मकता दूर होती है. लोगों के घर में तुलसी का वास होता है, उनके घर में पवित्रता बनी रहती है. भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है और इसी के चलते मलमास में तुलसी पूजन से काफी फायदे होते हैं. तुलसी माता के पूजा से क्या क्या फल मिलता है, चलिए आपको बताते हैं-

मलमास में तुलसी के पौधे की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं. इन दिनों तुलसी की पूजा तो करनी चाहिए. साथ में तुलसी का सेवन भी करना चाहिए. इससे शरीर को चंद्रायण व्रतों के समान फल प्राप्त होता है.

जो लोग घर में धन दौलत और शांति का माहौल चाहते हैं, उन्हें अधिकमास यानी कि मलमास में तुलसी की पूजा करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर हमेशा कृपा बनाए रखती हैं.

इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां

मलमास के दिनों में नहाते समय पानी में तुलसी के पत्ते डालकर नहाना काफी लाभकारी माना जाता है. जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें तीर्थ स्थल के समान फल प्राप्त होता है.

मास में भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः और तुलसी मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं.

अधिकमास में लोगों को तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या फिर किसी पड़ोसी को भी दान में देना चाहिए. ज्योतिष में इसे दोष निवारक बताया गया है.

सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

जो लोग अधिकमास में तुलसी की पूजा करते हैं, उन्हें वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.

अगर आप मलमास के दिनों में भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो उन्हें हर रोज दही, चीनी और तुलसी के पत्तों का भी भोग लगाना चाहिए. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

1 thought on “मलमास में करें बस यह एक काम, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top