toota sheesha rakhne dekhne ke nuksan

Vastu Tips for Broken Mirror: मुसीबतों को बुलावा देता है ‘टूटा शीशा’, जानें और भी अशुभ परिणाम

Vastu Tips Broken Mirror: आईना यानी कि शीशा एक ऐसी चीज है, जो हर घर में मौजूद होता है. शीशे के बिना तो इंसान का मानो दिन ही शुरू नहीं होता है. आप कहीं भी जाते हैं, कुछ भी करते हैं, आपने आपको पहले एक बार शीशे में जरूर निहारते हैं. वहीं कई बार कुछ भूल-चूक के चलते अगर जरा सी टक्कर लग जाए तो शीशा टूट जाता है.

कुछ लोग तो तुरंत घर के बाहर फेंक देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रखा हुआ टूटा हुआ शीशा बुरा दुर्भाग्य लेकर आता है. जी हां, हिंदू शास्त्रों में घर में टूटे हुए शीशे को रखना बेहद अपशकुन और बुरा बताया गया है.

Shakun-Apshakun: जिंदगी में रोज घटने वाली ये घटनाएं देती हैं शकुन-अपशकुन के संकेत

वैसे तो शीशे का इस्तेमाल लोग घर को खूबसूरत बनाने के लिए करते हैं. घर की शोभा बढ़ाने के लिए करते हैं, उसमें लोग अपने आप को जमकर निहारते भी हैं लेकिन अगर टूट जाए तो कुछ लोग उसे समय पर नहीं बदलते हैं. यह एक बुरी आदत होती है.

कांच का टूटना अशुभ
हिंदू धर्म में कांच का टूटना अशुभ माना जाता है. कभी भी टूटे हुए शीशे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही टूटे हुए शीशे को अनदेखा करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि टूटे हुए शीशे को देख कर अनदेखा करने से इंसान अपना ही नुकसान करता है. उसकी लाइफ में कुछ ऐसी बुरी घटनाएं होने लगती हैं, जो कि उसे नुकसान पहुंचाती हैं.

इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां

टूट पड़ता मुसीबतों का पहाड़
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर का शीशा टूट भी जाता है तो उसे तुरंत घर के बाहर फेंक देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. कहा जाता है कि टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आता है, जिसकी वजह से लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं. जो भी काम परिवार के सदस्य करते हैं, उसमें असफल हो जाते हैं. वास्तु के मुताबिक तो घर में टूटा हुआ बर्तन, शीशा, मूति कुछ भी नहीं रखना चाहिए.

आटा गूंथते समय मिलाएं ये 6 चीजें, जिंदगी में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top