Vastu Tips for Money: घर पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एक तरफ जहां लोग धन की देवी की पूजा करते हैं तो वहीं कुछ लोग अलग-अलग टोटके अपनाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में एक ऐसी बातें बताई गई हैं, जिससे आपके घर में सकारात्मकता तो बढ़ेगी ही, साथ ही धन दौलत की बरसात होने लगेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या है तो चलिए आपको बताते हैं.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग घरों पर तस्वीर या फोटो या अन्य साज-सज्जा के लिए दीवारों पर कीलों को ठोकते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर कील आपने गलत दिशा में ठोक दी तो आपकी जिंदगी की खुशियों पर ग्रहण लग जाएगा लेकिन अगर सही दिशा में घर की सही दीवार पर कील ठोकते हैं तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा आना शुरू हो सकती है.
बहुत कुछ कहता है शरीर के इन अंगों का तिल, चमक जाता है भाग्य
आपने शायद इस बारे में सुना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में सुख शांति और नकारात्मक ऊर्जा को बचाने के लिए लोग गृह कीलन करवाते हैं. गृह कीलन की विधि खास तरह की विधि होती है, जिससे घर के चारों तरफ अदृश्य बंधन बांधे जाते हैं और घर को नकारात्मकता से बचाया जाता है. वैसे तो गृह कीलन की प्रक्रिया बेहद जटिल मानी गई है लेकिन आज आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र में घर के किस दीवार पर कील ठोकना शुभ बताया गया है और उसके परिणाम भी शुभ होते हैं.
वास्तु शास्त्र बताया गया है कि घर की एक दीवार ऐसी होती है, जहां पर अगर आप लोहे की कील ठोक दें तो समझ जाइए कि आपके घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाली है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर कील ठोकना सबसे शुभ माना गया है. यह दिशा यम की दिशा मानी गई है और इस दिशा में अगर आप दीवार पर कील ठोक देते हैं तो अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.
Vastu Tips: जिंदगी को खुशियों से भर देंगे फिटकरी के ये 9 उपाय!
ध्यान रखें कभी भी पूर्व दिशा की तरफ बनी हुई दीवार पर कील नहीं ठोकनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और आर्थिक संकट आ सकता है लेकिन अगर आप वहीं, लोहे की कल दक्षिण दिशा की ओर ठोकते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ धन का आगमन होना शुरू हो जाएगा.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)