Which Body Part Has No Bones: इंसान का शरीर बनने में अलग-अलग तरीके के तत्व होते हैं. शरीर के हर अंग का काम भी अलग-अलग होता है. एक तरफ जहां हड्डियां शरीर को ढांचा प्रदान करती हैं तो वहीं मांसपेशियां बॉडी को सुरक्षा प्रदान करती हैं. इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं लेकिन आज तक कई लोगों को यह नहीं पता है कि शरीर के किस हिस्से में, किस अंग में हड्डी नहीं होती है.
यह सवाल अगर किसी से पूछा जाता है तो सबसे पहले लोगों के मन में अजीबोगरीब ख्याल आने लगते हैं. वहीं अगर नॉटी लोगों की बात करें तो वह तो न जाने क्या-क्या सोच लेते हैं लेकिन आज हम आपको शरीर के उस अंग के बारे में बताएंगे, जिसमें एक भी हड्डी नहीं होती है.
यौन से जुड़ी तमाम समस्याओं को खत्म करता है केला, पुरुषों के लिए शिलाजीत है यह फल
इस अंग में नहीं होती एक भी हड्डी
शरीर के जिस अंग में हड्डी नहीं होती है वह कुछ और नहीं बल्कि ‘जीभ’ होती है. जी हां, जीभ केवल 2 इंच लंबी होती है. कई बार तो यह उससे भी छोटी होती है लेकिन जीभ के अंदर इतनी ज्यादा ताकत होती है कि उसके आसपास के अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर सकती है. मुंह में मौजूद जीभ से निकलने वाला शब्द अगर गलत हो जाए तो लंका लग जाती है. खाने के स्वाद से लेकर के किसी को कुछ कहने या फिर खुद भी बोलने में जीभ का ही सहारा होता है. आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि जीभ में हड्डी एक भी नहीं होती है लेकिन हड्डियां तुड़वाने की ताकत जरूर रखती है. ऐसे में यह एकदम सच है.
हाथों-पैरों से इस तरह मिटाएं नीली-बैंगनी नसें, घर बैठे खुद करें इलाज
दिल में भी नहीं होती हड्डियां
जिंदगी में जितना महत्व दिमाग का होता है, उतना ही ज्यादा दिल का भी माना जाता है. कहते हैं कि दिल में मुलायम ऊतक होते हैं और इसमें भी एक भी हड्डी नहीं होती है. अगर देखा जाए तो इंसान के शरीर में दिल का काफी महत्व होता है. दिल में ना हड्डियां होती हैं और ना ही इसके शेप के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी होती है. क्या आप जानते हैं कि दिल का आकार शंख के आकार के बराबर लगभग होता है.
चाय पीने से शरीर को होते हैं ये खतरनाक नुकसान, जानकर होश उड़ जाएंगे
शरीर से जुड़े अन्य सीक्रेट्स
आज हम आपको शरीर से जुड़े कुछ सीक्रेट बताएंगे. अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो ही शायद पता हो नहीं तो बता दें कि एक इंसान 1 मिनट में करीब 20 बार पलक झपकाता है. ऐसे में आप दिन भर में कितनी बार पलक झपकाते होंगे. इसका अंदाजा खुद भी नहीं लगा पाएंगे. एक निश्चित उम्र के बाद इंसान की हाइट बढ़ना बंद हो जाती है लेकिन कान और नाक उसके ऐसे अंग होते हैं, जो आजीवन बढ़ते रहते हैं. अगर इंसान को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाए तो भी उसका दिमाग 3 से 6 मिनट तक कम कर सकता है.