Viral Video: ईयरबड एक ऐसा गैजेट बन चुका है, जो कि आजकल हर किसी के कानों में नजर आता है. आप अगर घर से बाहर निकलते हैं तो चाहे ट्रेन में हों, ऑफिस में हों, बस में सवारी कर रहे हों, सड़क पर चल रहे हों या फिर कहीं पार्क में बैठे हों, हर किसी के कानों में आपको ईयरबड लगाए हुए नजर आ जाएंगे.
वहीं, आजकल तो सभी के कानों में वायरलेस ईयरबड तो बड़े कॉमन हो गए हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर समय कानों में ईयरबड लगाए रहना भी शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है. इससे कानों को तो नुकसान पहुंचता ही है, साथ ही इंसान के दिमाग की सेहत पर भी असर पड़ता है.
इन 6 लोगों के लिए वरदान है नाशपाती, इतनी बीमारियां आस-पास भी नहीं फटकती
अब लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ईयरबड कान को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं तो चलिए आज आपको एक शानदार वीडियो दिखाएंगे. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो की Rainmaker1973 अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में आप ग्राफिक्स के जरिए देखेंगे कि जो लोग लंबे समय तक कानों में ईयरबड लगाए रहते हैं या फिर तेज आवाज में सुनते रहते हैं, उससे उनके कानों पर क्या असर पड़ता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि कान में एयरपोर्ट लगते ही वाइब्रेशन होना शुरू हो जाता है. वीडियो में साफ क्लियर किया गया है, जो लोग ईयरबड्स से तेज गाने या फिर फिल्म देखते हैं तो उससे उनके कान के अंदर छोटे बाल तेजी से वाइब्रेट होते हैं. ज्यादा वाइब्रेशन के चलते कई बार तो यह टूट जाते हैं या फिर यह सुूख जाते हैं.
खाली पेट पीते हैं अदरक का पानी, शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्याएं
लगातार तेज म्यूजिक सुनने से परमानेंट हियरिंग लॉस की दिक्कत बढ़ सकती है क्योंकि यह हेयर दोबारा नहीं उगते हैं. ऐसे में काफी देर तक की लंबे समय तक गाने सुनने से लोगों को टाइनिटस नाम की बीमारी भी हो सकती है और इस बीमारी में इंसान को अलग-अलग तरह की आवाज सुनाई देने लगती है. वीडियो को 30 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.