Bizarre News: कहते हैं कि शादी ऐसा बंधन है, जिसमें एक लड़का और लड़की सात जन्मों के लिए एक दूसरे के बंध जाते हैं. इसमें एक-दूसरे के होने से पहले दोनों पक्ष सारी सच्चाई से एक दूसरे को रूबरू करवाते हैं लेकिन जरा उस महिला के बारे में सोचिए, जिसे शादी के 4 साल बाद इस बात का पता चले कि उसका पति एक किन्नर है. जी हां, शादी के बंधन में 4 साल तक पत्नी के तौर पर सारी बातें निभाने के बाद ग्वालियर की महिला को एक ऐसे सच का पता चला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
हैरानी की बात तो यह रही कि महिला को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उसने अपने पति को कुछ किन्नरों के साथ बाजार में लोगों से पैसे मांगते हुए देखा. इसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति के साथ-साथ ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में धोखाधड़ी के साथ-साथ शोषण का मामला भी दर्ज करवा दिया.
छत पर सबसे छिपकर झमाझम नाची हसीना, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा ठुमकों भरा Video
पति ने संबंध बनाने से किया मना
थाने में दी गई शिकायत में महिला ने अपना पूरा दुखड़ा बयान किया है. उसने बताया कि सारा मामला 2020 में शुरू हुआ था. उसकी शादी बड़ी धूमधाम के साथ हुई थी और जब वह ससुराल आई तो उसके पति ने उससे शादी संबंध बनाने के लिए मना कर दिया और कहा अभी वह तैयार नहीं है क्योंकि वह किसी बीमारी का इलाज करवा रहा है. महिला का कहना था कि यह सब चार साल से चला आ रहा था लेकिन हाल ही में उसके सामने उसके पति का राज खुल गया है.
क्या बोला उसके पति ने
ईटीवी भारत में छपी खबर के मुताबिक, महिला जब बाजार गई थी तो उसने अपने पति को किन्नरों के ग्रुप के साथ देख लिया. वह लोगों से पैसे मांग रहा था. नाराज महिला ने जब अपने पति को भरे बाजार में किन्नरों के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो उसके पति ने साफ मना कर दिया और कहा कि यह एक ईवेंट का हिस्सा है. उसके पति ने उससे कहा- एक ईवेंट के लिए ही वह ऐसा काम कर रहा है. वहीं, जब महिला वापस अपने ससुराल आई तो उसके ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और वह उसके साथ अजीबोगरीब हरकतें करने लगे.
पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, नाराज महिला ने जब अपने पति से यह काम छोड़ने की बात कही तो उसके साथ जमकर मारपीट हुई. आखिर में हार कर उसने पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया. महिला ने शिकायत में लिखवाया है कि मेरा पति किन्नर है और दूसरे किन्नरों के साथ महिलाओं के कपड़े पहनकर घर जाकर पैसा मांगता है. मैंने उसे पहली बार पैसा मांगते देखा तो मैं हैरान रह गई.
बंद कमरे में पवन सिंह से अक्षरा के साथ किया जोरदार डांस, Video ने मचा दिया बवाल
ससुराल पक्ष वालों पर आरोप
इतना ही नहीं, महिला ने अपनी शिकायत में और भी बातें लिखी हैं. उसने अपने ससुराल पक्ष वालों पर आरोप लगाया है कि वह लोग उसके साथ गलत व्यवहार करते थे. सजा के तौर पर उसे भूखा रखा जाता था. इतना ही नहीं, दहेज के तौर पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटर की भी मांग की थी. महिला ने शिकायत की थी कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी तो वह बीमार पड़ गई और फिर उसके माता-पिता के घर उसे भेज दिया गया था.
वहीं, ग्वालियर महिला थाना प्रभारी का कहना है कि महिला ने शिकायत में अपने पति का ट्रांसजेंडर होना बताया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है और वह अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है.