Viral Video: आजकल लोगों में हरियाणवी गानों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखो, वही हरियाणवी गाना सुनते ही थिरकने पर मजबूर हो जाता है. एक समय था, जब हरियाणवी गानों पर ज्यादातर सपना चौधरी के डांस को पसंद किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. गोरी नागोरी, मुस्कान बेबी जैसी रागिनी डांसर्स के ठुमके तो लोगों के बीच पॉपुलर हैं ही लेकिन अब इन पर आम लोग भी डांस करके लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं.
एक समय था, जब हरियाणवी डांसर्स का रागिनी कार्यक्रम में जलवा छाया रहता था. गांव का गांव उनके डांस को देखने के लिए उमड़ पड़ते थे लेकिन जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है, वैसे ही कई और लोग भी हरियाणवी गानों पर अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही डांस वीडियो आज का है, जिसमें एक खुले बालों वाली हसीना ने ऐसा गजब का डांस किया है कि उसे 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बंद कमरे में पवन सिंह से अक्षरा के साथ किया जोरदार डांस, Video ने मचा दिया बवाल
डांस कर रही इस हसीना का नाम नीलू मौर्या बताया जा रहा है, जो की नीले रंग के सलवार सूट में छत पर डांस कर रही है. बताया जाता है कि नीलू मौर्या कमाल की डांसर हैं और यूट्यूब पर उनका चैनल चलता है. नीलू बॉलीवुड से लेकर के सुपरहिट हरियाणवी गानों पर ऐसा किलर डांस करती हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग बड़ी-बड़ी हीरोइंस को भूल जाते हैं. कई लोग तो उन्हें डांस में प्रेरणा मानकर उनकी तरह ठुमके लगाने की भी कोशिश करते हैं.
बताया जा रहा है कि आज का वायरल वीडियो नेीलू मौर्या ने करीब 3 साल पहले रिलीज किया था, जिसमें वह हरजीत दीवाना के बेहद पॉपुलर गाने ‘राजी बोल जा’ पर ठुमके लगा रही हैं. घर की छत पर डांस करती नीलू मौर्या को देखकर के उनकी कमर पर आपकी नजरें ठहर जाएंगी. खुले बाल में तो वह किलर लग रही हैं.
खेसारी संग काजल राघवानी ने ‘जान खूबसूरत हऊ…’ गाने पर किया रोमांटिक डांस, Video वायरल
नीलू मौर्या के इस वीडियो को 105 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खास बात तो यह है कि नीलू मौर्या इस वीडियो में बेहद सिंपल नजर आ रही हैं. वहीं, उनके स्टेप्स देखकर के अच्छे-अच्छे हिल जाएंगे. एक तरफ जहां नीलू मौर्या के कातिलाना ठुमके गजब ढा रहे हैं तो वहीं उनकी स्माइल भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है. नीलू मौर्या वीडियो में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं क्योंकि डांस वीडियो पर लोग कमेंट करने पर मजबूर हो गए हैं तो कुछ लोग उन्हें स्वर्ग से उतरी अप्सरा भी कह रहे हैं. फिलहाल नीलू मौर्या का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है.