mor pankh ke totke

रास्ते में मोर पंख नज़र आने पर क्या करना चाहिए?

Seeing Peacock Feather on Road Meaning: हिंदू धर्म में मोर पंख की विशेष मान्यता होती है. शास्त्रों में इसे भगवान श्री कृष्ण से जोड़कर देखा जाता है. बता दें कि हिंदुओं के आराध्य देवता भगवान श्री कृष्ण मोर पंख को अपने सिर पर धारण करते हैं. इसकी वजह से यह बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. कई बार लोगों को रास्ते में पड़ा हुआ मोर पंख नजर आता है लेकिन इसके क्या संकेत होते हैं, इसके बारे में लोगों को नहीं पता है.

आइये कानपुर के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य दिनेश शास्त्री से इसके बारे में जानते हैं-

शास्त्रों के मुताबिक, मोर पंख सभी तरह के ग्रह दोष को दूर करने में सहायता करता है. यह काफी शुभ फल देने वाला माना गया है.

Vastu Shastra: घर में बरसेगा धन ही धन, होगी तरक्की, आजमाएं ये आसान से वास्तु टिप्स

अगर आपको मोर पंख नजर आता है तो इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने की संभावना होती है. हिंदू धर्म में इसे काफी शुभ और फलदाई माना गया है.

रास्ते में चलते समय अगर आपको कहीं पर मोर पंख नजर आ जाए तो या काफी शुभ संकेत होता है. उसे उठाकर तुरंत साफ करें और घर भी ला सकते हैं.

रास्ते में अगर अचानक पड़ा हुआ मोर पंख नजर आ जाए तो इसे घर ले आएं और फिर इसे पूर्व दिशा या दीवार पर लगा दें. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

अगर आप अपने घर में मोर पंख को लाते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में घर में सुख शांति बनी रहेगी. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होकर नकारात्मकता दूर भाग जाएगी.

अगर सिर पर किन्नर रख दे हाथ तो मिलता है यह संकेत, जानें शुभ या अशुभ?

सुबह के समय अगर आप कहीं पर मोर पंख देख लेते हैं तो यह काफी शुभ संकेत माना जाता है और इससे जिंदगी में सकारात्मकता का संचार होता है. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं और आपको मोर पंख दिख जाए तो यह बेहद ही शुभ होता है इसका मतलब होता है आपको उसे काम में जरुर सफलता मिलेगी.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top