divorce

OMG: रोज नहीं नहाता था पति, शादी के 40 दिन बाद ही पत्नी ने लिया तलाक

Bizarre News: भारतीय समाज में जब एक लड़का और लड़की की शादी होती है तो उन्हें बताया जाता है कि उनका यह बंधन सात जन्मों का है. कभी कोई बात में लड़ाई झगड़ा हो जाए या कुछ ऊंच-नीच हो जाए तो कैसे आपस में एक दूसरे के साथ एडजस्ट करना चाहिए. कभी एक-दूसरे से अलग होने का फैसला नहीं करना चाहिए लेकिन आजकल समाज में डिवोर्स एक आम बात हो गई है.

एक समय था, जब डिवोर्स से पहले कपल कई बार सोचता था. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते थे, जो कि समाज के डर से चाहते हुए भी शादी निभाने को मजबूर हो जाते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अब महिला और पुरुष समाज के दर से पहले अपनी खुशियों को तवज्जो देते हैं.

इस देश में अचानक होने लगी ‘अंडरवियर की बारिश’, Video देख भी लोग नहीं कर पा रहे यकीन

वैसे तो अपने पति-पत्नी के बीच डिवोर्स की कई वजहें सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने पति-पत्नी के बीच रोज ना नहाने को लेकर तलाक का कारण सुना है. अगर नहीं तो यह खबर पढ़ कर आप हैरान रहने वाले हैं क्योंकि आगरा की एक महिला ने पति के रोज ना नहाने की गंदी आदत से परेशान होकर अलग होने का फैसला किया. हैरानी की बात तो यह है कि महिला ने शादी की महज 40 दिन बाद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दे डाली है. आगरा की इस नई नवेली दुल्हन के अनुसार, उसका पति महीने में केवल दो बार ही नहाता है. इसकी वजह से उसके शरीर से बदबू आती है.

इसी वजह से परेशान विवाहिता ने आगरा के फैमिली काउंसलिंग सेंटर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह पर्सनल हाइजीन का ध्यान न रखने वाले पति के साथ नहीं रह पाएगी. इतना ही नहीं, उसने तो यह भी खुलासा किया कि उसका पति सप्ताह में 1 से दो बार खुद पर गंगाजल छिड़क लेता था. महिला की जानकारी के मुताबिक, उसके पति ने 40 दिन की शादी में केवल 6 दिन ही नहाया. ऐसे में वह अब उससे अलग होना चाहती है.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बॉलीवुड नहीं, यह है उर्फी जावेद का सपना, बोली- यही बनना चाहती हूं

वहीं, जैसे ही सोशल मीडिया पर रोज ना नहाने की वजह से शादी टूटने की खबर पहुंची तो हल्ला मच गया. आगरा के इस कपल के तलाक की वजह जानकर इंटरनेट यूजर्स जमकर इस टॉपिक पर मजे ले रहे हैं और फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उसे जबरदस्ती बच्चों की तरह पड़कर नहलाना चाहिए था. अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – तलाक लेने की निंजा टेक्निक. वेल डन ब्रो.

Scroll to Top