बिना खाद के ही तेजी से बढ़ोतरी करता है यह पौधा, खेती करके 2 महीने में बन सकते हैं लखपति

Business Idea: आजकल के किसान केवल गेहूं या फिर धान की फसल पर निर्भर नहीं रहते हैं. अब तो वह परंपरागत खेती से हटकर कई तरह की जैविक खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं और थोड़ी सी जगह में सब्जियों की खेती करना भी शुरू कर रहे हैं. दरअसल बीते कुछ सालों में खेती में खासा नुकसान होने से किसान परेशान रहते हैं.

इसके चलते किसानों की फसल चक्र में बड़ा बदलाव किया है. अब किसान अलग-अलग तरीके की खेती करना शुरू कर रहे हैं. इसमें सब्जियों की खेती भी आती है. नई विधि से जो खेती की जाती है, उसमें लागत में तो कमी आई भी है, साथ ही उत्पादन भी दमदार हो रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े कई लोग नई चीज की खेती तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता है कि वह क्या शुरू करें?

Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई

तगड़ा पैसा भी कमा सकते
ऐसे में आज के बिजनेस आइडिया में हम आपके लिए एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसे किसी तरह की खाद की जरूरत नहीं होती है और 2 महीने में ही इस चीज की खेती करके आप अच्छा खासा उत्पादन कर सकते हैं और तगड़ा पैसा भी कमा सकते हैं.

नहीं आती बहुत ज्यादा लागत
किसानों की जानकारी के मुताबिक, नारी की खेती बेहद आसान होती है. इसमें लागत भी कम लगती है और साथ ही इसके पौधे तेजी से ग्रो करते हैं. तेजी से ग्रो होने के कारण 8 दिन में आप नारी की बिक्री शुरू कर सकते हैं और हर महीने करीब ₹50000 तक की कमाई भी कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इसमें जैविक उर्वरक का प्रयोग किया जाता है और लागत भी कम लगती है. इसमें कोई फालतू खर्च नहीं आता है.

Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई

कैसे तैयार करें फसल
इसकी फसल को तैयार करने के लिए करीब 1 महीने पहले ही बीजों को रोप दिया जाता है और जैसे ही पौधे बड़े होते हैं, उन्हें खेत में लगाया जाता है. इसके पौधों को आप बाजार या नर्सरी से भी ले सकते हैं. इसकी फसल को तैयार करने के लिए किसान उसे समतल करते हैं, फिर उसमें जैविक खाद मिलाते हैं. क्यारी बनाकर सिंचाई की जाती है और फिर बीजों को रोपा जाता है. पौधों को बड़े होने के साथ-साथ उन्हें समय पर बाजार में बेज दिया जाता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version