विदेशी लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुए बाबा, बीच सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

Viral Video: सभी जानते हैं कि जब कोई इंसान साधु बनता है तो वह मोह-माया को त्याग देता है. उसका जीवन सादा हो जाता है और वह भजन-कीर्तन में अपना ध्यान लगाना शुरू कर देता है लेकिन आज आपको एक ऐसे बाबा का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो की एक खूबसूरत लड़की के सामने कुछ समय के लिए अपना संन्यासी जीवन भूल जाते हैं और बीच सड़क पर ऐसे झूमते हैं कि उन्हें देखने के लिए लोग ठहर जाते हैं.

साधु बाबा का एक खूबसूरत हसीना के साथ डांस देखकर के इंटरनेट पर मानो तहलका आ गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाबा ने भगवा कपड़े धारण कर रखे हैं और ढोल की धुन पर एक खूबसूरत लड़की के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. हैरानी तो आपको तब होगी कि जब आप गुलाबी कपड़ों में ठुमके लगाती लड़की के सामने बाबा एकदम ही बेकाबू हो जाते हैं और वह अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर देते हैं.

पंजाबी गाने पर तोते का कातिलाना डांस वायरल, Video हंसा-हंसा कर देगा पागल

जो भी लोग साधु जीवन अपनाते हैं, वह संन्यासी हो जाते हैं. संन्यास में वह भक्ति और ध्यान में लीन हो जाते हैं लेकिन यह बाबा जी कुछ समय के लिए अपना संन्यासी जीवन ही त्याग कर डांसिंग बाबा बन गए. इस वीडियो में आप भगवा वस्त्र धारण किए बाबा को ढोल की थाप पर ठुमके लगाते देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग सड़क के किनारे ढोल बजा रहे होते हैं. ऐसे में वहां पर एक बाबा गुजर रहे होते हैं और तभी अचानक वह डांस करना शुरू कर देते हैं. देखते-देखते वैसा डांस करते हैं कि वहां पर माहौल बन जाता है और कई लोग अपने मोबाइल कैमरा में कैद करना शुरू कर देते हैं. लड़की और बाबा ने मिलकर ऐसा दमदार डांस किया है कि आसपास खड़े लोग ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और खूब लिखे कर रहे हैं.

Viral Video: नहीं देखा होगा इतना क्यूट क्लासिकल डांस, बड़ी-बड़ी हीरोइनें हो जाएंगी फेल

वीडियो को ajmer_smartcity_news नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अप्सरा धरती पर तपस्या भंग करने आई. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- पूजा भी करता हूं, पाठ भी करता हूं, भगवान ना बन जाऊं, इसलिए पाप भी करता हूं. फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version