पंजाबी गाने पर तोते का कातिलाना डांस वायरल, Video हंसा-हंसा कर देगा पागल

Viral Video: अगर किसी पार्टी में पंजाबी गाने ना बजें तो वह अधूरी मानी जाती है. कोई भी फंक्शन हो, जब तक पंजाबी गानों पर लोग ठुमके नहीं लगाते हैं तब तक वह फुल इंजॉय नहीं कर पाते हैं. पक्षी भी इस पर डांस करना शुरू कर दें, यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें पंजाबी गाने पर एक तोता ने ऐसी कमर और गर्दन मचकाई है कि देखने वाले भी शर्म से पानी पानी हुए जा रहे हैं.

मजेदार बात तो यह है कि यह तोता बेहद खास है और इससे पंजाबी गाने बहुत पसंद हैं. पंजाबी गाने बजते ही यह शानदार ठुमके लगाता है. सोशल मीडिया पर डांसर तोते के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि हरे पंखों वाला तोता पंजाबी बीट्स पर सिर हिलाता है, पंजे पटकता है और खूब जोश में झूमता भी है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई लोग इसे ‘पंजाबी पपी’ और ‘बब्बू मान का सबसे बड़ा फैन’ कह कर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Viral Video: नहीं देखा होगा इतना क्यूट क्लासिकल डांस, बड़ी-बड़ी हीरोइनें हो जाएंगी फेल

हैरानी तो तब हो गई, जब लोगों ने इसे डांसर ऑफ द ईयर का करार दे दिया. इंटरनेट पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है लेकिन आज का वीडियो देखकर आप अपनी हंसी कतई नहीं रोक पाएंगे. वैसे तो आप अक्सर तोतों को केवल बोलते और लड़ाई करते देखा होगा लेकिन आज के तोते को आप डांस करते देखेंगे. पंजाबी गाने को सुनते ही यह तोता अपने पंख फैला कर ठुमके लगाना शुरू कर देता है.

डांसिंग तोते का यह टैलेंट देखकर हर कोई हैरान रह गया है. पंजाबी गानों पर तोता की दीवानगी देख करके लोगों की हंसी छूटी जा रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही तेज पंजाबी गाना बजता है, तोता बड़े क्यूट स्टाइल में सिर हिलाना शुरू कर देता है. तोता का स्वैग वाला डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसे लाखों लोग पसंद कर चुके हैं.

मामा के लिए मंडप के नीचे ही पंडित से भिड़ गई दुल्हन, कह दी ऐसी बात

डांसिंग तोते के वीडियो को rockingvibes92 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को काफी लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. यहां तक की वीडियो देखने के बाद लोगों ने सजेशन दिया है कि तोते को डांस इंडिया डांस में ले जाना चाहिए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version