aloo chips business idea

Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई

Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का केवल नौकरी में घर चलना मुश्किल हो गया है. वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए नौकरी से ज्यादा बिजनेस करने में दिलचस्पी रखते हैं हालांकि शुरुआत में इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि वह कौन सा बिजनेस शुरू करें, जो कि उन्हें कम लागत में तगड़ा मुनाफा दे तो आज आपको बिजनेस आइडिया में एक बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं. यह बिजनेस है आलू के चिप्स बनाने का.

दरअसल बारिश का मौसम आते ही मार्केट में चिप्स की डिमांड बढ़ जाती है और इसको शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है हालांकि बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. दरअसल आजकल मार्केट में कई तरह की कंपनियां चिप्स का कारोबार कर रही हैं लेकिन आप अपने चिप्स की क्वालिटी अच्छी करके घर बैठे चिप्स बनाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात तो यह है कि बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल सारे ₹850 की एक नॉर्मल मशीन खरीदनी है. बाद में इसे आप पैसा लगाकर बड़े पैमाने पर कर सकते हैं. अगर आपका बिजनेस बढ़ जाए तो आपकी आमदनी भी और अधिक बढ़ जाएगी.

Business Idea: सफेद नहीं, शुरू करें रंगीन फूलगोभी की खेती, छप्परफाड़ होगी कमाई

850 का निवेश करेंगे तो ₹500 की होगी कमाई
अक्सर आपने देखा है जब भी कोई बिजनेस शुरू किया जाता है तो उसकी मशीनों पर 10000 से 15000 की लागत आती है या फिर इससे अधिक की लागत आती है लेकिन आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केवल 850 रुपये की मशीन की जरूरत है. हां, आपको रॉ मटेरियल के लिए अलग से खर्च करना पड़ सकता है. आपका शुरुआती रॉ मटेरियल 100 से 200 रुपये के आसपास मिल जाएगा. यह मशीन आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जिसमें आप इसे किसी टेबल पर रखकर आसानी से चिप्स काट सकते हैं. यह बहुत सारी जगह भी नहीं लेती है और ना तो बिजली की खपत की इसमें टेंशन रहती है. इसे हाथों से चलाया जा सकता है. घर के बच्चे महिलाएं भी से चला सकते हैं.

ऐसी होगी आलू के चिप्स की बिक्री
आजकल तुरंत ही मौके पर तली हुई चिप्स को खाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर लोगों को अपने सामने चिप्स को तलवा कर खाने का क्रेज रहता है. ऐसे में आप कोई भी दुकान या ठेला खोलकर अपने कस्टमर को तुरंत चिप्स तलकर दे सकते हैं. इसके अलावा अपने छोटे-छोटे पैकेट में भरकर भी बेच सकते हैं. अगर आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो आप उन लोगों से संपर्क साथ सकते हैं, जो चिप्स बेचते हैं. ऐसा करने से आपका नेटवर्क बढ़ेगा और फिर आपका छोटा सा बिजनेस काफी आगे बढ़ जाएगा.

Business Idea: कबाड़ से होगी तगड़ी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

कितनी होगी आलू की चिप्स से कमाई
आलू के चिप्स बनाने के लिए लगभग जितने रुपये रॉ मटेरियल में खर्च होते हैं, उससे 7 से 8 गुना कमाई इन्हें बेचकर की जा सकती है. मान लीजिए कि अगर 1 दिन में 10 किलो आलू की चिप्स बना ले गए तो आपको एक दिन की कमाई हजारों रुपये मिल सकती है और इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top