Viral Video: भारतीय कितने बड़े जुगाड़ू होते हैं, इसके बारे में तो आप सभी जानते हैं. यह कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं. उसे किसी न किसी जुगाड़ से पूरा कर ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े तमाम तरह की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं. कुछ जुगाड़ वीडियो तो इतने काम के होते हैं कि उनसे आपका बड़ा नुकसान होने से बच जाता है. कुछ इसी तरह का वीडियो आज का है, जिसे देखने के बाद आप भी इस वीडियो की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
यह बात तो आप जानते ही हैं कि घरों में आजकल तेजी से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैx. ऐसे में कई लोग अपने घर पर सीसीटीवी लगाते हैं हालांकि अगर किस्मत खराब हो तो कितनी तगड़ी सिक्योरिटी क्यों ना हो, चोर उसमें सेंध लगा ही ले जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने चोरों की घर के अंदर एंट्री के बारे में पहचान करने के लिए ऐसा तगड़ा जुगाड़ बताया है कि बेचारे चोर भी झटका खा जाएंगे.
दिल जीत लेगा ट्रांसजेंडर खुशी शेख का राजस्थानी लुक, Video से नहीं हटेगी नजर
इस वीडियो को Abhimanyu1305 नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला कांटा चम्मच गिलास लेकर दरवाजे पर खड़ी है और चोरों की एंट्री का पता बताने का देसी जुगाड़ बता रही है. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने हाथ में कांटा चम्मच गिलास लेती है और फिर उस कांटा चम्मच को दरवाजे के ऊपरी हिस्से में थोड़ा सा खोलकर लगा देती है. इसके बाद वह गिलास को उल्टा करके उस पर लगा देती है. ऐसे में अगर कोई भी शख्स दरवाजा खोलने की कोशिश करता है तो वह चम्मच हिल जाएगा और गिलास जोर की आवाज करते हुए नीचे गिर जाएगा. ऐसे में आप सतर्क हो जाएंगे और आपको पता चल जाएगा कि दरवाजे पर किसी ने एंट्री ली है.
अगर किसी के घर में जल्दी-जल्दी अनजान इंसान घुस आते हैं या फिर कोई चोरों का डर रहता है तो उन्हें यह देसी जुगाड़ काफी फायदा पहुंचा सकता है. गिलास के गिरते ही आप समझ जाएंगे कि आपके घर में किसी की एंट्री हो चुकी है. यह वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है. इस वीडियो के जैसे शेयर किया गया, वैसे ही तमाम लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा- यह जुगाड़ तो चोर भी देख रहा होगा. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- चोर का तो पता नहीं लेकिन अगर भारतीय मां के सामने इस तरह से गिलास गिरा तो वह जमकर पिटाई करेंगी.