डेढ़ साल के मासूम

डेढ़ साल के मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस भूसे में दबा आया बेरहम पिता, बीवी से था नाराज

Crime News: कहते हैं कि एक बच्चे को उसके मां-बाप से अधिक प्यार कोई नहीं कर सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच से जो मामला सामने आया है, वह पढ़ कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. बताया जा रहा है कि यहां पर एक सिरफिरे बाप ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे भूसे में दबा दिया और फिर फरार हो गया.

काफी ढूंढने के बाद जब बच्चे को पाया गया तो परिजन से अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर उसकी सांसें थम चुकी थी. मृतक बच्चे की मां के मुताबिक उसके पति का गैर महिला से अवैध संबंध था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसने बताया है कि उसे खुद बीवी के चरित्र पर शक था.

प्रेमिका ने कहा- मुझसे प्यार है तो मर के दिखाओ…शादीशुदा आशिक ने लगा ली फांसी

दिल को दहला देने वाली यह घटना रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया गांव की बताई जा रही है. यहां पर लक्ष्मी देवी का डेढ़ साल का बच्चा आनंद बीती 20 जून की सुबह 4 साल की बड़ी बहन निधि के साथ खेलते खेलते गायब हो गया. काफी देर तक जब उसे ढूंढा गया तो वह भूसे के ढेर में मिला. निधि ने बताया कि उसके पापा ही आनंद को भुसैला में लेकर गए थे.

पति को भुसैले से निकलते देखा
यह सुनते ही महिला जैसे ही भूंसे की ढेर की तरफ दौड़ी तो उसने अपने पति सुजीत को वहां से बाहर निकलते देखा. भुसैला जाते ही देखा कि उसके बेटे आनंद के मुंह में कपड़ा ठुंसा था और उसे सिर के बल भूसे में घुसेड़ा गया था. बेचारी मां ने तुरंत से बाहर निकाला और उसके मुंह में घुसा हुआ कपड़ा भी बाहर खींचा तब उसकी सांसें हल्की-हल्की चल रही थी.

आधी रात में बहन बनी हैवान, भाई ने इस बात के लिए रोका तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

नामजद केस हुआ दर्ज
किसी तरह परिजन लेकर उसे बाबा नर्सिंग होम पहुंचे. यहां पर उसकी हालत खराब देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इलाज के समय बच्चों ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चे की मां शुक्रवार को अपने बच्चों के शव को लेकर थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ नामजद हत्या की धारा में केस भी दर्ज करवाया. फिलहाल बच्चों की मां की तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top