looteri dulhan

करवाचौथ की रात ‘लुटेरी दुल्हनों’ का तांडव! ससुरालवालों को बेहोश कर लूटे जेवर-नकदी, फिर हुई फरार

Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से करवाचौथ के मौके पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दो नवविवाहित दुल्हनों ने करवाचौथ की रात अपने ससुरालियों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और कैश और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गईं.

पहला मामला सासनीगेट थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा इगलास थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पुलिस को शक है कि यह कोई संगठित लुटेरी दुल्हनों का गिरोह है, जिसने अब तक आठ से अधिक परिवारों को इसी तरह शिकार बनाया है.

पहला मामला: करवाचौथ मनाकर सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार
इगलास थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी वीर सिंह ने अपने बेटे प्रेमवीर की शादी मनीषा (Manisha) नाम की युवती से तय की थी. शुक्रवार (करवाचौथ के दिन) दोनों ने हाथरस कोर्ट में शादी की थी. शादी के बाद मनीषा पहली बार ससुराल पहुंची, जहां करवाचौथ का पारंपरिक कार्यक्रम भी मनाया गया.

शाम को उसने सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना खाया, लेकिन उसी खाने में उसने नशीला पदार्थ मिला दिया.
रात होते-होते सभी लोग बेहोश हो गए. इसी दौरान मनीषा ने अलमारी से ₹38,000 नकद और सोने के झुमके, मंगलसूत्र, तोड़ियां व अन्य जेवरात समेटे और घर से फरार हो गई. सुबह जब परिजनों की आंख खुली, तो मनीषा गायब थी और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पीड़ित परिवार ने बताया कि ‘वो करवाचौथ के व्रत में बेहद संस्कारी दिख रही थी. रात में पूजा की, फिर सबको खाना खिलाया और सुबह तक सब कुछ खत्म हो गया.’

दूसरा मामला: शादी के तीन दिन बाद लूटी दौलत, फरार हुई दुल्हन
दूसरा मामला सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड का है, जहां निहाल शर्मा ने अपने बेटे प्रतीक शर्मा की शादी शोभा (Shobha) नाम की युवती से 9 अक्टूबर को कराई थी. शुक्रवार रात करवाचौथ के मौके पर शोभा ने घरवालों को नशीला खाना खिलाया और लाखों रुपये के गहने व ₹40,000 नकद लेकर भाग गई.
सुबह परिजनों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि दुल्हन और गहने दोनों गायब हैं.

निहाल शर्मा ने तुरंत सासनीगेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की तलाश में जुटी है.

शादी के नाम पर ठगी का बड़ा नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि दोनों ही शादियाँ इगलास के एक बिचौलिए के ज़रिए कराई गई थीं, जिसने प्रत्येक परिवार से ₹1 लाख से ₹1.20 लाख तक लिए थे. यह गिरोह बिहार से लड़कियाँ लाकर यूपी में गरीब और अविवाहित युवकों से शादी करवाता है और फिर कुछ दिनों बाद नकदी व जेवर लेकर फरार हो जाता है.

प्रतीक शर्मा ने बताया कि ‘आठ अक्टूबर को इगलास के एक व्यक्ति ने कहा कि वहां लड़कियां शादी के लिए उपलब्ध हैं. एक लड़की पसंद आई और ₹1.20 लाख में सौदा तय हुआ. अगले दिन शादी हुई और करवाचौथ भी मनाया, लेकिन अगली सुबह वो सब लूटकर गायब हो गई.’

ग्रेटर नोएडा: एक प्लॉट, तीन दावेदार! ₹40 लाख में खरीदी जमीन पर बवाल

आठ और परिवार भी बने शिकार
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने अब तक आठ से अधिक परिवारों को इसी तरह धोखा दिया है. चार परिवार इगलास क्षेत्र के ही हैं, लेकिन उन्होंने अब तक आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने सभी संभावित पीड़ित परिवारों से संपर्क शुरू कर दिया है. पहले भी इसी तरह का गिरोह सुरेंद्र नगर इलाके में सक्रिय था, जिसमें आठ आरोपी गिरफ्तार हुए थे. संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह उसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.

गिरोह का ठिकाना और स्थानीय मदद
सूत्रों के अनुसार सभी लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले से लाया गया था. उन्हें इगलास के एक व्यक्ति के घर पर कुछ दिनों तक रखा गया, जहां से उनकी “शादी फिक्स” कराई जाती थी. घटनाओं के बाद कुछ परिवारों ने उसी व्यक्ति को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही गिरोह का पूरा नेटवर्क बेनकाब होगा.

क्या है मेयर का रिएक्शन
मामला तूल पकड़ने के बाद पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी इस प्रकरण में सक्रिय हो गईं. पीड़ित परिवारों ने उनसे संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने खुद थाने जाकर पुलिस को मामले की गंभीरता बताई और लिखित तहरीर दिलवाई.

Scroll to Top