शादीशुदा प्रेमिका के लिए ‘मर्द से औरत’ बन गया आशिक, आधी रात में मिले लात-घूंसे

Crime News: यह इश्क नहीं आसान, एक आग का दरिया है और तैर कर जाना है…. यह कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन जब असल जिंदगी में इस तरह के दरिया को पार करने की बात आती है तो आजकल के प्रेमी जोड़े कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. सभी जानते हैं कि प्रेमी जोड़े एक दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं लेकिन एक-दूसरे से मिलने के लिए वह जो हथकंडे अपनाते हैं, वह वाकई लोगों को हैरान करके रख देते हैं.

ठंड में घूमने के लिए महाराष्ट्र की बेस्ट जगहें, यादगार रहेगी ट्रिप

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ इलाके में, यहां पर एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया लेकिन जब उसे पकड़ा गया तो लोग हैरान रह गए क्योंकि उस शख्स ने घाघरा-ओढ़नी पहन रखा था. गुस्सा आए लोगों ने उस युवक को जमकर मारा पीटा तो है ही, साथ ही उसके सिर के बाल भी काट दिए और फिर पुलिस के हवाले कर दिया वही खबर लिखने तक किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था लेकिन शांति भंग में अरेस्ट जरूर कर लिया.

मामला भीलवाड़ा जिले के सरदार जी का खेड़ा गांव का बताया जा रहा है. यहां पर एक पिंटू नाम का शख्स अपनी शादीशुदा लवर से मिलने के लिए उसके घर पर घाघरा-ओढ़नी पहन कर पहुंचा था यानी कि वह पूरी तरह से औरत ही लग रहा था. प्रेमिका के घर में घुसते हुए कुछ लोगों ने उसे देख लिया और फिर हो हल्ला मचा दिया. इसके चलते आसपास के लोग वहां पर आ गए डर के मारे बेचारा पिंटू वहां से भागने लगा लेकिन उसकी शादीशुदा प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उसे पर लात गस से लेकर लाठियां की पिटाई शुरू कर दी. गुस्साए लोगों ने कैंची से पिंटू के सिर के बाल भी काट दिए और फिर पुलिस को बुलाकर उसे हवाले कर दिया.

हर किसी को अब तुम्हारी, प्यारी किलकारियों का ही इंतजार है…

जानकारी के मुताबिक, बेचारा पिंटू आधी रात में अपनी शादिष्टा प्रेमिका से सेक्रेटली मिलने पहुंचा था लेकिन जब वह पकड़ा गया तो इसका भंडाफोड़ हो गया लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया हालांकि खबर को लिखने तक कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका के परिजनों द्वारा कोई भी फिर नहीं दर्ज करवाई गई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version