जानें कब से शुरू होगा रमजान का महीना, 70 गुना ज्यादा मिलेगा इबादत का फल

Ramadan 2023: रमजान के पाक महीने का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को बेहद ही पाक बताया गया है. इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने को रमजान का पवित्र महीना कहा जाता है. इस दौरान दुनियाभर के मुस्लिम खुदा की इबादत के लिए रोजा रखते हैं.

कहते हैं कि रमजान के महीने की शुरुआत चांद देखने पर निर्भर करती है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 23 मार्च को रमजान का पाक महीना शुरू होगा. वहीं, 21 या से 22 अप्रैल को ईद उल फितर के दिन इसका समापन होगा. अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर रमजान के पाक महीने की शुरुआत होती .है सऊदी अरब में आज से रोजा रखने की शुरुआत हो गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अरब देशों में बुधवार को चांद देखा जाएगा. हमारे देश भारत में भी 23 मार्च से रमजान की शुरुआत बताई जा रही है.

शरीर से मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी, इस तरह करें नींबू-पानी का सेवन!

क्या होता है रमजान का महत्व
इस्लाम में रमजान को बेहद ही पवित्र महीना बताया गया है. कहते हैं कि इस्पात महीने में रोजा रखने से अल्लाह पाक खुश होते हैं. वह सभी इबादतगारों की दुआओं को कुबूल करते हैं. इस महीने की खासियत इस वजह से भी बढ़ जाती है क्योंकि कहा जाता है रमजान के महीने में इबादत का फल बाकी समय के मुकाबले 70 गुना ज्यादा मिलता है. चांद को देखने के बाद से ही इस्लाम धर्म के लोग सुबह सवेरे शहरी खा कर रोजों के रूप में इबादत का सिलसिला शुरू करते हैं.

ये लोग कतई न खाएं राजमा, जहर की तरह होता है असर, पढ़ें साइड इफेक्ट्स

रोजे का मतलब सिर्फ भूख और प्यास से नहीं होता
बता दें कि सूरज निकलने से पहले खाए गए खाने को इस्लाम में शहरी कहा जाता है. वहीं, जब सूरज ढल जाता है तो रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है. रमजान की शुरूआत सातवीं शताब्दी में बताई जाती है. कहा जाता है कि इसी समय पैगंबर मोहम्मद को पवित्र कुरान की पहली आयतें मिली थी. रमजान के महीने में इस्लाम धर्म से जुड़े लोग खूब दान पुण्य करते हैं. कहा जाता है कि इससे वह अल्लाह के करीब पहुंचते हैं. इस्लाम में रोजे का मतलब सिर्फ भूख और प्यास से नहीं होता है. बताया जाता है कि यह महीना तमाम तरह की बुराइयों से भी बचाता है इसलिए लोग एक दूसरों का ख्याल रखते हैं और जितना ज्यादा हो सके दूसरों की मदद करते हैं. 30 दिन के बाद पूरे दुनिया में 23 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम के साथ ईद मनाई जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version