deadbody

प्रेमिका ने कहा- मुझसे प्यार है तो मर के दिखाओ…शादीशुदा आशिक ने लगा ली फांसी

Crime News: ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए कि एक आग का दरिया है और डूब के जाना है… लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसा केस सामने आया, जिसमें एक शख्स को अपनी मोहब्बत का सबूत देने लिए मौत को ही गले लगाना पड़ गया. पहले से शादीशुदा प्रेमी से उसकी प्रेमिका ने ऐसी शर्त रखी कि उसमें शख्स की जान ही चली गई.

दरअसल, शख्स की प्रेमिका ने कहा था कि अगर मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ. फिर क्या था, प्यार में पागल शख्स ने अपनी जिंदगी तो खत्म कर ली लेकिन उसने करीब 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अपनी माशूका पर कार्रवाई की भी बात कही है और उसे अपनी मौत का जिम्मेदार भी ठहराया है. पुलिस को खबर मिलने ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

आधी रात में बहन बनी हैवान, भाई ने इस बात के लिए रोका तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

मामला उत्तर प्रदेश के बांदा के बिसंडा के बेलगांव का बताया जा रहा है. 2-3 दिन पहले 22 साल का पारस गुपता उर्फ माता प्रसाद ने फांसी लगाकर जिंदगी समाप्त कर ली. काफी देर तर पारस के कमरे से कोई भनक न बाहर आई तो उसका बेटा उसे बुलाने गया. बार-बार आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांका तो देखा कि उसके पिता लटके हुए थे.

परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव बाहर निकाला. जब पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला. इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का किसी महिला से 3 महीने से अफेयर चल रहा था.

पंजाब में पति की हैवानियत, जुड़वा बच्चों को देने वाली पत्नी को बेड से बांधकर लगा दी आग

वहीं, जब पुलिस ने सुसाइड नोट देखा तो उसमें लिखा था कि उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि प्यार करते हो तो मरकर दिखाओ. तभी मानूंगी. मैं उसके कहने पर ही सुसाइड कर रहा हूं. उसे कतई छोड़ना मत.

आगे सुसाइड नोट में पारस ने यह भी लिखा है कि उसकी माशूका ने उससे बात करना कम कर दिया था और कोई न कोई बहाना बनाती रहती थी. उसने कहा था कि उसके ऊपर 70 हजार का कर्ज भी है. आखिर में मृतक ने पुलिस से विनती की कि किसी भी तरह से उसकी प्रेमिका और उसके नए लवर को न छोड़े.

error: Content is protected !!
Scroll to Top