Budaun Murder News: पूरी छत पर छोटे-छोटे पांवों के खून के निशान बने हुए थे… जगह-जगह पर खून पड़ा हुआ था… ऐसा लग रहा था कि मानों वह अपनी जिंदगी बचाने के लिए खूब चीखे होंगे लेकिन शायद कोई सुन नहीं पाया. बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुए दिल दहला कर रख देने वाले हत्याकांड की. उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ में मार गिराया और इसके बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई तो जनता ने आगजनी करके तोड़फोड़ की.
बताया जा रहा है कि घर के सामने ही रहने वाले आरोपी दुकानदार साजिद ने मासूम बच्चों को उनके ही घर की छत पर बेरहमी से गला काटकर मार डाला. जहां पर हत्या को अंजाम दिया गया, वहां का मंजर इतना भयावह था कि देखने वाले लोग दहल उठे. पूरी छत पर खून ही खून फैला पड़ा था. छोटे बच्चों आयुष और अहान के तलवों पर भी खून लगा हुआ था. छत पर दोनों बच्चों के पांव के खून भरे निशान नजर आ रहे थे. ऐसे में यह साफ हो गया कि दोनों बच्चे हत्यारों से बचने के लिए छत पर इधर-उधर भाग रहे थे.
पहले ससुर संग बैठकर दामाद ने पी शराब, फिर गला दबाकर मार डाला, जानें क्यों?
जानकारी के लिए बता दें कि बदायूं के ठेकेदार विनोद ठाकुर (मृतक बच्चों के पिता) ने अपने बच्चों का घर के पास वाले स्कूल शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एडमिशन करवाया था. आयुष कक्षा 6 में पढ़ता था जबकि आह्वान बहुत छोटा था और वह एलकेजी में पढ़ाई कर रहा था. वहीं, उसका बेटा पीयूष कक्षा 3 में पढ़ाई करता है. मृतक बच्चों के दोस्तों की मानें तो आयुष और अहान दोनों ही बहुत सीधे थे. वह कभी घर से बाहर खेलने भी नहीं जाते थे और स्कूल में हमेशा पढ़ाई में अव्वल आते थे.
पुलिस की जानकारी के अनुसार, बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार 19 मार्च की रात को रात करीब 8:00 बजे विनोद ठाकुर के दो बच्चों आयुष जिसकी उम्र 13 साल और अहान जिसकी उम्र 6 साल थी, धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. जहां पर यह हत्या हुई, वह मंडी समिति पुलिस चौकी से केवल 500 मीटर दूर है. आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, इसके चलते स्थानीय निवासियों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी साजिद को घेराबंदी करके मुठभेड़ में देर भी कर दिया. फिलहाल दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस हत्या की वजह जाने की कोशिश में जुट गई है.
रात में सोते समय रो पड़ी 7 माह की बच्ची, हैवान बाप ने दीवार पर पटककर मार डाला
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बदायूं की बाबा कॉलोनी की मजिया रोड में रहने वाले ठेकेदार ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाते हैं. उनके घर के सामने कस्बा सखानू के निवासी युवक साजिद की बाल काटने की दुकान है. ठेकेदार विनोद की पत्नी संगीता अपने ही मकान के निचले हिस्से में ब्यूटी पार्लर का काम भी करती हैं. ठेकेदार की मानें तो दोनों परिवारों के रिश्ते भी अच्छे थे. हत्यारा साजिद उनके घर आता जाता था. मंगलवार रात को संगीता अपने तीनों बच्चों के साथ घर पर थी. वहीं ठेकेदार लखीमपुर खीरी गए हुए थे. आरोपी साजिद भी शाम 4:00 बजे ही दुकान बंद करके चला गया था.
ठेकेदार विनोद ने बताया कि आरोपित साजिद करीब 8 बजे अपने साथियों के साथ आया और संगीता उनके लिए चाय बनाने चली गई. इसी बीच साजिद ने अहान और आयुष को अपने साथ छत पर बुलाया और पीयूष से पानी लाने के लिए कहा. जैसे ही पियूष छात्र पानी लेकर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई आयुष और आह्वान को साजिद ने धारदार हथियार से मार डाला है. इसके बाद आरोपी ने पीयूष पर भी चाकू से हमला किया लेकिन वह चीखता हुआ नीचे भागा. इसके बाद साजिद ने भी उसका पीछा किया तो संगीता चीखने चिल्लाने लगी. सीखों की आवाज सुनकर तुरंत आसपास के लोग दौड़े और मां बेटे को बाहर खींचकर घर का दरवाजा बंद कर दिया.
घर बुलाकर युवती ने काट दिया आशिक का प्राइवेट पार्ट, फिर मरा समझकर किया यह काम…
लोगों का गुस्सा फूटा
जैसी पुलिस को सूचना दी गई तुरंत पुलिस साजिद की तलाश में जुट गई. आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. इतनी बेरहमी से हुए हत्याकांड को देखकर के लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने साजिद की दुकान तोड़फोड़ डाली. साथ ही उसकी दुकान का सारा सामान फूंक डाला. आसपास की चार दुकानों को भी आपके हवाले कर दिया. गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर भी पेट्रोल डालकर फूंकने की कोशिश की हालांकि भारी पुलिस बल जाब्ता तैनात कर दिया गया और बाद में पुलिस ने बताया कि आरोपी साजिद को मुठभेड़ में देर कर दिया गया.