lahsun chhilne ka asan tarika

Video: 30 सेकेंड में छीलें बिना मेहनत किलो भर से ज्यादा लहसुन, देसी जुगाड़ ने किया आसान

Easiest Way To Peel Garlic: लहसुन एक ऐसी चीज है, जो कि अगर किसी सब्जी में ना पड़े तो उसका स्वाद नहीं आता है. सेहत बढ़ाने से लेकर के सुंदरता बढ़ाने तक की लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर घर में कोई फंक्शन है और किसी को लहसुन छीलने का काम दे दिया जाए तो उसका नाक-मुंह पहले बनने लगते हैं. ऐसा लगता है उन्हें पहाड़ खोदने का काम दे दिया गया हो.

लहसुन देखने में तो छोटे होते हैं लेकिन कई बार इन्हें छीलने में नानी याद आ जाती है. ऐसे में आज हम आपको इतनी सस्ती और आसान ट्रिक बताएंगे कि आप 30 सेकंड में ढेर सारा लहसुन छीलकर रख देंगे. जी हां, 30 सेकंड यानी कि आधे मिनट में चुटकी बजाकर आपका सारा लहसुन छिल जाएगा और आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

शकरकंद की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, 130 दिनों में तैयार बंपर पैदावार कर देगी मालामाल

दरअसल आपको यह तो पता ही है कि आजकल मार्केट में तमाम तरह की चीजें आ गई हैं, जो कि सब्जियों को छीलने में आपकी मदद करती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल होते हैं लेकिन जिन चीजों में देसी जुगाड़ लगाया जाता है, उसकी तो बात ही कुछ और होती है. जी हां, देसी जुगाड़ के तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में बिना मेहनत के लहसुन छीलने का आसान तरीका वायरल हो रहा है. यह देखने के बाद आप अपने घर के सारे फंक्शन में लहसुन खुद ही छीलने के जिम्मेदारी लेना पसंद करेंगे.

सड़क के बीचों-बीच नाग-नागिन के रोमांस का Video वायरल, फटी रह जाएंगी आंखें

ज्यादातर खाने के साथ में लोग लहसुन और अदरक की चटनी खाना पसंद करते हैं लेकिन जिससे लहसुन छीलने को कह दो, अपना मुंह सड़ा लेता है. ऐसे में आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसने आप 30 सेकंड में यानी कि आधे मिनट में ढेर सारा किलो, डेढ़ किलो 4 किलो लहसुन छील सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इतने कम समय में लहसुन कैसे छीला जा सकता है तो आइए हम आपको इसका एक आसान सा वीडियो दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग अपने दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top